img

सिद्धार्थ नगर/लखनऊ।। जहाँ एक तरफ सुलह और एकजुटता का दौर चल रहा है। जिसके लिए स्वंय मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव मंच साझा कर रहें है। वहीं समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक  विजय पासवान अपनी कारनामों के चलते अखिलेश यादव के उम्मीदें पर पानी फेर रहैंं है। समाजवादी पार्टी की पूरी कोशिश है कि 2022 में सत्ता की वापसी करें ।

अखिलेश

एक तरफ जहाँ  अखिलेश को अपने यूथ टीम पर ज्यादा भरोसा है, वहीं दूसरी तरफ पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए कंधा से कधा मिलाकर चलने की बात कहने वाले सिद्धार्थ नगर जनपद के भूतपूर्व युवा विधायक विजय पासवान द्वारा नगर पालिका प्रत्याशियों को टिकट दिलाने की उम्मीद को लेकर लाखों रुपये की वसूली का मामला सामने आया है। इस मामले में दो अा़डियो वायरल हो रहै है , जिसने सिद्धार्थ नगर की राजनीति में सनसनी फैला दी है।

एक आडियो में  समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक  विजय पासवान एक पार्टी कार्यकर्ता रमजान अली से 5 लाख रुपये की माँग कर रहे है वही दूसरी आडियो में नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष एस पी अग्रवाल से 15 लाख रुपये की माँग करते हुए पूर्व विधायक के यहाँ  बुलाये जाने की बात कर रहें है। इस प्रकरण में स्थानीय लोगों से बात की गई तो उन्होंने अपना नाम न छापने की शर्त पर बताया यहाँ टिकट को लेकर लाखों का लेनदेन हुआ है। जिसके चलते  समाजवादी पार्टी की स्थिति बहुत खराब हो गई है।

पूर्व विधायक विजय पासवान के प्रतिनिधि अब्दुल कलाम सिद्दीकी ने नगर पालिका परिषद अध्यक्ष के लिए पैनल में गए नाम पूर्व नगर पालिका परिषद अध्यक्ष एस0 पी0 अग्रवाल जी से 15 लाख रुपये की मांग करते और तथा टिकट के नाम पर विधायक के यहाँ तलब करते हुए।

यह भी पढ़े. चुनाव बाद योगी सरकार इस विभाग में देगी डेढ़ लाख नौकरियाँ

उत्तर प्रदेश के जनपद सिद्धार्थ नगर से समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक विजय पासवान द्वारा समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता रमजान अली से नगर पालिका परिषद अध्यक्ष के टिकट के लिए ₹ 500000 लाख की मांग करते हुए।

यह भी पढ़े. बाप ने दो बेटों के साथ मिलकर कर दी बड़े बेटे की ईंट से कुचल कर हत्या

पूर्व विधायक विजय पासवान के प्रतिनिधि अब्दुल कलाम सिद्दीकी ने नगर पालिका परिषद अध्यक्ष के लिए पैनल में गए नाम पूर्व नगर पालिका परिषद अध्यक्ष एस0 पी0 अग्रवाल जी से 15 लाख रुपये की मांग करते और तथा टिकट के नाम पर विधायक के यहाँ तलब करते हुए।

Óñ¬ÓñªÓÑìÓñ«Óñ¥ÓñÁÓññÓÑÇ Óñ©ÓÑç Óñ£ÓÑüÓÑ£ÓÑç ÓñçÓññÓñ┐Óñ╣Óñ¥Óñ© ÓñòÓÑï ÓñøÓÑüÓñ¬Óñ¥Óñ¿Óñ¥ ÓñÜÓñ¥Óñ╣ÓññÓÑÇ Óñ╣ÓÑê ÓñòÓñ░ÓÑìÓñúÓÑÇ Óñ©ÓÑçÓñ¿Óñ¥, ÓñùÓñ¥ÓñçÓñí Óñ¡ÓÑÇ Óñ¿Óñ╣ÓÑÇÓñé Óñ¼ÓññÓñ¥Óñ»ÓÑçÓñéÓñùÓÑç Óñ»ÓÑç Óñ©ÓñÜ

--Advertisement--