…से केजरीवाल समेत इतने लोगों को मिली राहत

img

नई दिल्ली ।। 2 दिन पहले हुई बारिश का प्रभाव कहें या फिर ठंडक भरी तेज हवा का असर, दिल्ली के वायु प्रदूषण में खासी कमी देखने को मिल रही है।

इससे दिल्ली और NCR के तकरीबन 3 करोड़ लोगों को मिली राहत। जाहिर है प्रदूषण के मुद्दे पर National Green Tribunal (NGT) से कई बार फटकार खा चुके सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी राहत की सांस ली होगी।

पढ़िए- पद्मावत फिल्म रिलीज होने के बाद अखिलेश यादव का बड़ा बयान, लगाए ये गंभीर आरोप

बताया जा रहा है कि शुक्रवार को भी इसमें कमी बने रहने के आसार हैं। इससे पीएम 10 के स्तर में सुधार है, जबकि पीएम 2.5 का स्तर अब भी खराब ही चल रहा है। गत मंगलवार को दिन भर हुई बारिश से अधिकतर धूल-मिट्टी बैठ गई थी।

हिमाचल प्रदेश की ओर से चल रही तेज ठंडी हवा से प्रदूषक तत्व नमी के साथ वातावरण में जम नहीं पा रहे, बल्कि साथ ही उड़ते जा रहे हैं। वातावरण में प्रदूषक तत्व PM 2.5 का इंडेक्स 61 से 90 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर या पीएम 10 का इंडेक्स 101 से 250 के बीच हो तो स्थिति सामान्य मानी जाती है।

PM 10 का इंडेक्स भवन निर्माण से उड़ने वाली धूल और वाहनों के चलने के कारण बढ़ता है, जबकि पीएम 2.5 का इंडेक्स वाहनों से निकलने वाले धुएं से बढ़ता है।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

Óñ©Óñ¼Óñ©ÓÑç Óñ▓ÓÑïÓñòÓñ¬ÓÑìÓñ░Óñ┐Óñ» Óñ©ÓÑÇÓñÅÓñ« ÓñòÓñ¥ Óñ©Óñ░ÓÑìÓñÁÓÑçÓñé- Óñ¿ÓñéÓñ¼Óñ░ 1 Óñ¬Óñ░ Óñ«Óñ«ÓññÓñ¥ Óñ¼Óñ¿Óñ░ÓÑìÓñ£ÓÑÇ ÓñöÓñ░ ÓññÓÑÇÓñ©Óñ░ÓÑç Óñ¬Óñ░ ÓñòÓÑçÓñ£Óñ░ÓÑÇÓñÁÓñ¥Óñ▓, BJP ÓñòÓñ¥…

Related News