सोना हुआ महंगा, 70 रुपए सस्‍ती हुई चांदी

img

नई दिल्ली ।। वैश्विक स्तर पर पीली धातु में नरमी के बीच स्थानीय जेवराती मांग आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 35 रुपये चमककर 33,095 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया जबकि औद्योगिक ग्राहकी उतरने से चांदी 270 रुपए लुढ़ककर डेढ़ सप्ताह के निचले स्तर पर 38,000 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी।

विदेशी बाजारों में सोने पर दबाव रहा। सोना हाजिर 1.15 डॉलर टूटकर 1,307.90 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। जून का अमेरिकी सोना वायदा भी 3.30 डॉलर फिसलकर 1,313.60 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

पढ़िए-प्रधानमंत्री मोदी की हत्या करने की फिराक में था ये शख्स, पुलिस ने किया अरेस्ट

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि विश्व की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर में रही तेजी से पीली धातु दबाव में आयी है। डॉलर का सूचकांक आज लगभग चौथाई फीसदी चढ़ गया। इससे अन्य मुद्राओं वाले देशों के लिए सोने का आयात महंगा हो गया। इस स्थिति में सोने की मांग घटती है और कीमत गिरती है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर भी 0.01 डॉलर की बढत में 15.24 डॉलर प्रति औंस पर रही।

फोटो- फाइल

Related News