उत्तर प्रदेश के भिखारियों के लिए खुशखबरी, नौकरी देगी योगी सरकार

img

उत्तर प्रदेश ।। भिखारियों को पनाह देने के लिए प्रदेश की सरकार ने नया प्रयास किया है। सीएम योगी ने लखनऊ नगर निगम को शहर के भिखारियों का पुनर्वास करने का आदेश दिया है। अपने अपने क्षेत्र में भिखारियों की पहचान कर उन्हें कचरा इकट्ठा करने का कार्य दिया। जिसके एवज में उन्हें दस से बीस प्रतिशत प्रोत्साहन राशि मिलेगी।

प्रदेश सरकार की इस पहल के अनुसार, शारीरिक रूप से अक्षम भिखारियों को आश्रय स्थल में रखा जाएगा। कचरा प्रबंधन का काम करने वाली एजेंसी Ecogreen के पास कर्मचारी काम हैं। ऐसे में जो भिखारी मिलेंगे उन्हें डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए जाने वाले यूजर चार्ज की वसूली में लाया जाएगा।

पढि़ए-सांसद गौतम गंभीर ने लिया बड़ा फैसला, इस काम के लिए दान करेंगे अपनी सैलरी

ऐसे में जो भिखारी मिलेंगे उन्हें डोर-टू-डोर कूड़ा इकट्ठे की एवज में लिए जाने वासे यूजर्स चार्ज की वसूली में लाया जाएगा। वे जो वसूली करेंगे उसमें से उन्हें दस से बीस प्रतिशत प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। दैनिक स्वच्छता कामों में लगाए गए बाकी लोगों को 300 रुपए रोज के हिसाब से मजदूरी दी जाएगी।

फोटो- फाइल

Related News