img

नई दिल्ली ।। देश भर में नोटबंदी होने के पश्चात राजनीति का आधार बना वस्तु कर (जीएसटी) में कुछ बड़े बदलाव होने के आसार साफ दिखाई दे रहे हैं। क्योंकि गुजरात हाथ से न निकल जाए। इस लिए मोदी सरकार जीएसटी में कुछ फेरबदल कर रही हैं।

www.upkiran.org

खबर के मुताबिक, आज जीएसटी काउंसिल की मीटिंग है और कुछ वस्तुएं सस्ती होने की संभावना है। दरअसल मोदी सरकार जीएसटी के द्वारा राजनीति दंगल फतह करने की फिराक में है। जानकारों का मानना है कि जीएसटी की दरें घटाकर सरकार व्यापारियों और ग्राहकों को थोड़ी राहत देने के लिए दैनिक जीवन में यूज होने वाली वस्तुएं सस्ती कर सकती है।

पढ़िए- PM मोदी के बाद अब BJP के ये बाहुबली सांसद करेंगे ‘मन की बात’

ऐसा बताया जा रहा है कि जीएसटी काउंसिल की बैठक में लोगों को बहुत बड़ी राहत मिलने वाली हैं। कहा जा रहा है कि रोज काम आने वाली वस्तुओं पर जीएसटी की दरों को घटाया जा सकता है। यह भी खबर है कि 28 फिसदी वाले स्लैब से कई वस्तुएं हटाई जा सकती हैं।

इन वस्तुओं पर मिलेगी राहत

चॉकलेट, शैंपू, टाइल्स, च्युइंगम, पॉलिश, टूथपेस्ट, हेयर ऑयल, लेदर की वस्तुएं, शैंपू, साबुन, डिटरजेंट, फर्नीचर और मकान बनाने वाली वस्तुएं ये सब सस्त हो सकते है।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

Óñ¿ÓÑïÓñƒÓñ¼ÓñéÓñªÓÑÇ ÓñòÓÑç ÓñûÓñ┐Óñ▓Óñ¥Óñ½ Óñ¬Óñ╣Óñ▓ÓÑç Óñ░ÓÑï-Óñ░ÓÑïÓñòÓñ░ Óñ©ÓÑüÓñ░ÓÑìÓñûÓñ┐Óñ»Óñ¥Óñé Óñ¼ÓñƒÓÑïÓñ░ÓÑÇ, ÓñàÓñ¼ ÓñòÓñ╣ Óñ░Óñ╣ÓÑç Óñ©Óñ╣ÓÑÇ ÓñòÓñªÓñ« ÓñÑÓñ¥

 

--Advertisement--