img

नई दिल्ली ।। गुजरात में विधानसभा चुनाव होने वाले है इसके लिए गुजरात के वडगांव के
तकरवाडा एंव पटोपण गांव में चुनाव कैंपेन के दौरान दलित नेता जिग्नेश मेवाणी के काफिले
पर लाठियों से जानलेवा हमला किया गया।

www.upkiran.org

जानकारी के मुताबिक, जिग्नेश मेवाणी की कार पर पत्थर फेंके गए। हालांकि इसमें वह बाल
बाल बच गए। दलित नेता जिग्नेश मेवाणी के उपर हुए इस हमले में ठकोर सेना का एक
कार्यकर्ता घायल हो गया है।

पढ़िए- जल्द कांग्रेस में शामिल होंगें वरुण गांधी, ये है पाँच बड़ी वजह

फिलहाल पुलिस मामले की शिकायत दर्ज कर हमले की जांच कर रही है। आपको याद
दिला दें कि जिग्नेश गुजरात के बनालकांठा जिले के वडगांव 11 सीट से निर्दलीय चुनाव लड़
रहे है। लेकिन कांग्रेस ने उनके विरोध में कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है।

जिगनेश ने इन पर लगाया आरोप

दलित नेता जिग्नेश पर हमला होने के बाद उन्होंने Twitter पर कुछ फोटोज शेयर करते
हुए लिखा है कि बीजेपी और आरएसएस को ये नहीं पता कि उनके हर हमले से मुझे बीजेपी
के खिलाफ लड़ने की और ताक़त मिलती जा रही है।

संघियों कान खोलकर सुन लो, यह बापू का गुजरात है। मेरे ऊपर हुए हर एक हमले के साथ
तुम्हारी हार और बड़ी होती जाएगी।

पढ़िए- सर्वे: गुजरात में बहुमत की सरकार बनाएगी कांग्रेस, जनता ने निकाली मोदी के ‘विकास की हवा’

आगे उन्होंने कहा है कि मैं भी गुजरात का बेटा हूं मोदीजी। दिल बड़ा रखा करो, छाती भले
56 इंच की हो न हो। जो जीत रहा हो, उस पर हमला करवाओ, ये Idea आपका है या
अमित शाह का, क्योंकि ये गुजरात की तो परंपरा है नहीं।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

Óñ▓Óñ¥Óñ▓ÓÑé Óñ»Óñ¥ÓñªÓñÁ Óñ¿ÓÑç Óñ©ÓÑüÓñÂÓÑÇÓñ▓ Óñ«ÓÑïÓñªÓÑÇ ÓñòÓÑï ÓñòÓÑìÓñ»Óñ¥ ÓñªÓñ┐Óñ»Óñ¥ Óñ▓Óñ┐Óñ½Óñ¥Óñ½ÓÑç Óñ«ÓÑçÓñé, Óñ©ÓÑïÓñÂÓñ▓ Óñ«ÓÑÇÓñíÓñ┐Óñ»Óñ¥ Óñ¬Óñ░ ÓñûÓÑéÓñ¼ Óñ╣ÓÑï Óñ░Óñ╣ÓÑÇ Óñ╣ÓÑê ÓñÜÓñ░ÓÑìÓñÜÓñ¥

--Advertisement--