img

नई दिल्ली ।। हार्दिक पांड्या और के.एल.राहुल को करण जौहर के टॉक शो कॉफी विद करण में हिस्सा लेना काफी महंगा पड़ गया है। इस चैट शो में विवादित बयान देने के कारण बीसीसीआई ने इन दोनों प्लेयर्स को निलंबित कर दिया है। अब बॉलीवुड एक्ट्रेस कोइना मित्रा ने हार्दिक पांड्या के कमेंट्स की सोशल मीडिया पर आलोचना की है।

कोइना मित्रा ने सोशल मीडिया पर लिखा- कॉफी विद करण में सुपर चीप हार्दिक पांड्या की कमेंट्स को सुना। ये पूरी तरह से घटिया, मूर्ख और दिखावा था। मैं अपने पैरेंट्स का धन्यवाद करती हूं कि उन्होंने मुझे स्कूल भेजा। हमारी इंडियन जर्सी और इंडियन क्रिकेटर्स की ऐसी बेइज्जती न करें। कोइना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वह राजनैतिक मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखती हैं।

पढ़िए- पीएम मोदी के सामने भी नहीं रुके रणवीर सिंह, कर दी ऐसी हरकत!

आपको बता दें कि कोइना मित्रा ने हिंदी के अलावा तमिल और बंगाली फिल्मों में भी उन्होंने अभिनय किया है। हालांकि, गलत सर्जरी के कारण कोइना मित्रा का करियर बर्बाद हो गया था। एक इंटरव्यू में कोइना ने बताया था कि खराब सर्जरी की वजह से उनकी हड्डियां फूल गई थीं। कोइना के मुताबिक डॉक्टरों ने भी जवाब दे दिया था।

कॉफी विद करण में हार्दिक पांड्या ने महिलाओं पर भद्दे कमेंट्स किए थे। हार्दिक पांड्या ने कई महिलाओं के साथ संबंध बनाने की बात स्वीकारी थी। हार्दिक ने कहा था कि इसको लेकर वह अपने माता-पिता से कितने ओपन हैं। शो के होस्ट ने पूछा कि वे क्लब में किसी महिला का नाम क्यों नहीं पूछते? हार्दिक पंड्या ने जवाब दिया-मुझे उन्हें देखना पसंद है। मैं यह देखना चाहता हूं कि वे किस तरह चलती हैं।

हार्दिक पांड्या के विवादित बयान की टीम इंडिया के क्रिकेटर्स ने भी आलोचना की है। हरभजन सिंह ने ‘इंडिया टुडे’ से बातचीच करते हुए कहा, ‘हम यहां तक कि अपने दोस्तों के साथ इस तरह की बातें नहीं करते और वे सार्वजनिक तौर पर टेलीविजन पर ऐसी बातें कर रहे थे।

हार्दिक पांड्या ने ट्वीट कर माफी मांगी है। हार्दिक पंड्या ने ट्वीट कर लिखा -मुझे उन्हें देखना पसंद है। मैं यह देखना चाहता हूं कि वे किस तरह चलती हैं। इसके बाद हार्दिक पांड्या ने ट्वीट कर माफी मांगी थी। हालांकि, बीसीसीआई उनकी माफी से संतुष्ट नहीं है। वहीं, इस एपिसोड को डिजिटल प्लेटफॉर्म से डिलीट कर दिया गया है।

फोटो- फाइल

--Advertisement--