OMG!! हिंदुस्तान के पास है विश्व का सबसे खतरनाक हथियार, जिस देश की तरफ चला वहां 20 मिनट में फहर जाएगा तिरंगा

img

उत्तराखंड ।। अभी हाल ही में 20 मिनट में लगभग 5000 KM की दूरी तक जाने वाली हिंदुस्तान की अब तक की सबसे दमदार मिसाइल Agni-5 का सफल परीक्षण किया गया था। ये मिसाइल ईस्ट में चीन, फिलीपींस व वेस्ट में यूरोप के इटली तक पहुंच सकती है। बता दें कि इससे पहले दुनिया में सिर्फ अमेरिका, रूस, फ्रांस और चीन ऐसी मिसाइल बना चुके हैं।

इस मिसाइल को इसलिए भी खतरनाक बताया जा रहा है, क्योंकि 17 मीटर लम्बी और 50 टन वजन वाली Agni-5 85 फीसदी तक स्वदेशी है, यानि 85 फीसदी निर्माण हिंदुस्तानीय तकनीक से हुआ है। इस मिसाइल के आ जाने से हिंदुस्तान की शक्ति और भी बढ़ गई है। आइए, जानते हैं हिंदुस्तान की ऐसी 5 दमदार मिसाइलों के बारे में जिससे दुश्मनों का डरना लाजिमी है।

पढ़िए- 31 March 2019 से पहले जरूर करें ये काम, नहीं तो कैंसिल हो जाएगा आपका Pan Card

आकाश मिसाइल- ये मिसाइल 18 हजार मीटर की ऊंचाई पर 30 किलोमीटर की दूरी पर उड़ते हुए लड़ाकू विमान को निशाना बना सकती है। इस में परमाणु सामग्री भी भरी जा सकती है। ये एक बार में कई लक्ष्य साध सकती है।

प्रहार मिसाइल- ये हिंदुस्तान की कम रेंज वाली एक शक्तिशाली मिसाइल है। इसकी रेंज 150 किलोमीटर की है। ये खासतौर से थल सेना और वायुसेना के लिये बनायी गई है। ये मिसाइल मात्र 250 सेकेंड में 150 किलोमीटर की दूरी तय करती है। इसकी रेंज कम होने के कारण ये मिसाइल चीन पर हमला नहीं कर सकती।

ब्रह्मोस मिसाइल- ये सुपर सोनिक मिसाइल है. इसकी रेंज 290 किलोमीटर है। इसमें 300 किलो तक बारूद भरा जा सकता है। इसे थल सेना और नौसेना के लिये बनाया गया है। इसकी गति 2.5 से 2.8 मैक स्‍पीड है। ये दुनिया की सबसे तेज गति से चलने वाली क्रूज मिसाइल है। हिंदुस्तान 2011 तक 110 ब्रह्मोस मिसाइलें तैयार कर चुका है। इस साल ये संख्‍या और बढ़ गई है।

निर्भय मिसाइल- जैसा कि नाम से ही पता चलता है कि इस मिसाइल को किसी का डर नहीं। ये सबसोनिक क्रूज़ मिसाइल है, जिसका इस्‍तेमाल थल, जल और वायु तीनों सेनाओं के लिए किए जाने के लिए बनाया गया है। निर्भय की रेंज 1000 किलोमीटर है। तो देखा, आपने Agni-5 के अलावा भी हिंदुस्तान के पास ऐसी घातक मिसाइलें हैं जिससे दुश्मन के छक्के छूट सकते हैं। पाकिस्तान और चीन जैसे देशों में उस वक्त खासी हलचल देखने को मिलती है, जब हिंदुस्तान किसी मिसाइल का परीक्षण कर रहा हो।

पृथ्‍वी मिसाइल- ये एक ऐसी मिसाइल है, जिसका इस्‍तेमाल हिंदुस्तानी सेना की तीनों इकाईयों- थल, वायु और नौसेना में होता है। तीनों के लिये पृथ्‍वी मिसाइल के अलग-अलग वर्जन बनाये गये हैं।

फोटो- फाइल

Related News