होम मिनिस्टर अमित शाह ने संसद में पास करा दिया ऐसा बिल, अब किसी भी इंसान को घोषित किया जा सकेगा ‘टेररिस्ट’

img

नई दिल्ली ।। बीते शुक्रवार को संसद में गैरकानूनी गतिविधियां कानून संशोधन 2019 पास हो गया है। बिल के पक्ष में 147 व विपक्ष में 42 वोट पड़े। अब प्रेसिडेंट से मंजूरी मिलने के बाद ये बिल कानून बन जाएगा। इस बिल के लागू होने के बाद केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों और सरकार को संगठन के साथ किसी भी शख्स को आतंकी संगठन घोषित करने और उनकी संपत्ति जब्त करने का पूरा हक होगा।

बिल पर चर्चा करते हुए होम मिनिस्टर अमित शाह ने कहा कि अभी तक कमजोर कानून की वजह से देशद्रोहियों को सजा नहीं मिलती थी। उन्होंने कहा कि समझौता एक्सप्रेस में आरोपी पकड़े गए, लेकिन उन्हें छोड़ दिया गया। विपक्ष ने इस कानून का गलत प्रयोग होने कहकर विरोध किया। इसके जवाब में शाह ने बताया कि कानूनों का गलत प्रयोग करने का कांग्रेस का लंबा इतिहास है। जिसके इमरजेंसी जैसे उदाहरण है।

पढ़िएःइन सरकारी बैंकों पर मंडरा रहा संकट, अगर आपका भी है खाता तो जल्दी से निकाल लें अपना रुपया, नहीं तो हो सकता है…

बकौल होम मिनिस्टर, इस कानून के अंतर्गत मानवाधिकारों का उल्लंघन नहीं किया जाएगा। वहीं आरोपों की जांच 4 स्तरों पर की जाएगी। अमित शाह ने दिग्विजय सिंह पर तंज करते हुए बताया कि मैं उनका गुस्सा समझ सकता हूं, अभी अभी हार कर आए हैं। वहीं कांग्रेस नेता पी चिंदबरम के सवाल का जवाब देते हुए अमित शाह ने कहा कि संस्था पर प्रतिबंध लाने से व्यक्ति दूसरी संस्था खोल लेता है। इसलिए व्यक्ति को आतंकी घोषित करना जरूरी है।

वैसे संसद में UAPA बिल के साथ जलियावाला बाग राष्ट्रीय स्मारक संशोधन बिल और निरसन और संशोधन बिल भी पास हो गया है। निरसन और संशोधन बिल में 58 पुराने कानूनों को समाप्त करने का प्रावधान शामिल है।

फोटो- फाइल

Related News