
अजब-गजब ।। हिंदुस्तान में अब हर काम आंनलाइन होने लगा है। शॉपिंग से खाने तक की चीचें आंनलाइन मिल जा रही है। परन्तु आंनलाइन शॉपिग पर इतना भरोसा नहीं किया जा सकता है। ऐसे कई मामले सामने आये है जिसमें आंनलाइन सामान के चक्कर में कुछ और निकल जाता है। कई बार ऐसा होता है कि आपके घर आये पार्सल को जब खोलकर देखते हैं तो उसमें आई चीज अजीब होती है। कई बार तो ऐसा कुछ खास हुआ था।
आपको हो सकता है कि आपके साथ भी ऐसा ही हुआ है। वहीं अगर ऐसा हो कि अपने सामान का बॉक्स खोला और उनमें से एक जहरीला नाग निकल पडे तो क्या होगा। एक ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिसका वीडियों देखने के बाद आप भी हैरान हेा जायेगे। क्योंकि कुरियर के बॉक्स से सबसे जहरीला कोबरा। दरअसल आंध प्रदेश के गुंटूर जिले का है ये मामला। जहां पर कुरियर कंपनी द्रारा लाये गये एक पार्सल में 4 फीट लंबा कोबरा निकला था।
पढ़िए-ये है हिंदुस्तान का वो राज्य, जहां आज भी रह रहे हैं भीम के वंशज!
आपको बता दें कि पार्सल गुंटूर से ओडिशा के मयूरभंज जिले में एक कुरियर कंपनी द्रारा लाया गया था।जिसे खोलने के बाद लम्बा सा सांप निकल आया था। आजकल ये अच्छी बात नही है कि इसके बाद कोबरा सांप को रेस्क्यू कर के पकड लिया गया था। जिसके बाद उसे जंगल में छोड आया था पर इस बारे में कोई समाचार सामने नहीं आया था। कि बक्से में सांप आया कैसे।
फोटो- फाइल
--Advertisement--