यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज @upkiran.news लाइक करें!
लखनऊ।। भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारीअफसर कुमार अरविंद सिंह देव के आवास पर बुधवार की शाम आयकर विभाग ने छापा मार दिया। समाजवादी पार्टी सरकार में सुर्ख़ियों में रहे अरविन्द सिंह देव मुलायम सिंह यादव के करीबी अधिकारियों में गिने जाते हैं।
www.upkiran.org
सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग द्वारा की गयी छापे की कार्यवाही में नगदी, जेवरात और कुछ अहम दस्तावेज बरामद हुए हैं। आईएएस अफसर कुमार अरविंद सिंह देव मूलरुप से बिहार के रहने वाले हैं। वह उत्तर प्रदेश कैडर के हैं । मुलायम सिंह के करीबी होने के बावजूद अरविंद सिंह देव पूर्वर्ती अखिलेश सरकार में अपनी तैनाती को लेकर सुर्ख़ियों में बने रहे।
अमित शाह ने बुलाई बैठक, केशव के सीएम बनने के कयास तेज
वर्तमान में कुमार अरविंद सिंह देव आयुष मेडिकल कॉलेज में निदेशक के पद पर कार्यरत हैं । हाल ही में दिल्ली में कुछ कंपनियों के यहां हुई छापेमारी के दौरान कुमार अरविंद सिंह देव का नाम सामने आया था । वह अखिलेश यादव सरकार में प्रमुख सचिव परिवहन, लोक निर्माण विभाग, दुग्ध विकास जैसे विभागों में तैनात रहे हैं ।

_1549759625_100x75.png)
_319444470_100x75.png)
_1180945512_100x75.png)
_441638052_100x75.png)
_1195473182_100x75.png)