img

लखनऊ।। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं को छेड़छाड़ से बचाने के

यूपी पुलिस अफसरों की एक टीम बनाई थी जिसे एंटी रोमियो स्क्वाड का नाम दिया गया।

लेकिन अब नारी सुरक्षा का दावा करने वाली उत्तर प्रदेश पुलिस के एक इंस्पेक्टर ने विभाग

और वर्दी दोनों को तारतार कर दिया। इंस्पेक्टर ने अपने ही विभाग की एक महिला सिपाही

से दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं रिवॉल्वर के बल पर उसे बंधक बनाकर उसके साथ कार में

रेप किया और वीडियो भी बना ली।

www.upkiran.org

वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उसने कई बार यौन-शोषण किया। परेशान

महिला कांस्टेबल ने कुछ दिन पहले SSP मेरठ से इसकी शिकायत की, शिकायत के

बाद जांच कराई गई और शिकायत सही मिलने पर उस आरोपी इंस्पेक्टर के खिलाफ

अब मेरठ के महिला थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

महिला टीचर से गैंगरेप, तो आधार कार्ड बनवाने जा रही युवती का बलात्कार

बता दें कि,मेरठ में तैनात एक महिला कांस्टेबल ने कुछ दिन पहले वरिष्ठ पुलिस

अधीक्षक मंजिल सैनी के सामने पेश होकर बताया कि उसकी भर्ती वर्ष 2011 में यूपी

पुलिस में आरक्षी पद पर हुई थी। 2017 में दीवाली के आस-पास इंस्पेक्टर लोकेंद्रपाल

सिंह जो वर्तमान में तैनात मुरादाबाद है, ने उसे बहाने से हॉस्टल से बाहर बुलाया और

उसे कार में बैठने के लिए कहा।

VIDEO: योगी की एंटी रोमियो स्क्वाड में तैनात महिला पुलिस को मनचलों ने छेड़ा

इंकार करने पर इंस्पेक्टर ने पिस्टल लगाकर महिला सिपाही को गोली मारने की धमकी

दी और कार में बंधक बना लिया। महिला कांस्टेबल ने बताया कि उसके साथ मेघदूत

पुलिया सिविल-लाइन में सुनसान सड़क पर कार में इंस्पेक्टर ने उसी रात रेप किया और

किसी को कुछ बताने पर गोली मारने की धमकी भी दी।

पार्कों में इस तरह खुलेआम हो रही अश्लीलता, एंटी रोमियो स्क्वाड भी…

महिला कांस्टेबल ने बताया कि इसके बाद आरोपी ने कई बार उसका यौन-शोषण किया

गया। फिर एक दिन उसे नशीला पदार्थ देकर अश्लील-वीडियो भी बना लिया। वीडियो

वायरल करने की धमकी देकर आरोपी इंस्पेक्टर लगातार यौन-शोषण कर रहा है और

दबाव भी बना रहा है। वहीँ परिवार की बदनामी के डर से आरोपी की हर बात माननी

पड़ रही है। इस मामले में SSP मंजिल सैनी ने अपने स्तर पर भी जांच कराई। आरोप

सही मिलने के बाद आरोपी इंस्पेक्टर के खिलाफ महिला थाने में दुष्कर्म, कुकर्म करने

और धमकी देने का मामला दर्ज कराया है।

Óñ»ÓÑîÓñ¿ ÓñÂÓÑïÓñÀÓñú ÓñòÓÑç ÓñåÓñ░ÓÑïÓñ¬ÓÑÇ ÓñóÓÑïÓñéÓñùÓÑÇ Óñ¼Óñ¥Óñ¼Óñ¥ ÓñòÓÑç ÓñÁÓñòÓÑÇÓñ▓ Óñ¿ÓÑç ÓñòÓÑïÓñ░ÓÑìÓñƒ Óñ«ÓÑçÓñé ÓñòÓñ╣Óñ¥, Óñ¿Óñ¥Óñ░ÓÑÇ Óñ¿Óñ░ÓÑìÓñò ÓñòÓñ¥ ÓñªÓÑìÓñÁÓñ¥Óñ░ Óñ╣ÓÑïÓññÓÑÇ Óñ╣ÓÑê ÓñçÓñ©Óñ▓Óñ┐ÓñÅ…

--Advertisement--