img

नई दिल्ली।। पत्रकारों से जुडी इस खबर को लेकर देश के मीडिया जगत में सनसनी फ़ैल गयी है। खबर के मुताबिक 9 भारतीय पत्रकारों को फ़र्ज़ी कागजात के ज़रिये ऑस्ट्रेलिया में प्रवेश करने की कोशिश में ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलियन बॉर्डर फ़ोर्स ने अपनी हिरासत में ले लिया है।

www.upkiran.org

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ऑस्ट्रेलियन बॉर्डर फ़ोर्स ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें बैंकॉक से पहले से ये ख़बर मिल गई थी कि कुछ लोग ‘फ़र्ज़ी कागज़ों’ के आधार पर ऑस्ट्रेलिया में घुसने की कोशिश करेंगे। जाँच के दौरान एक को छोड़ कर बाकि सब के पास ‘विदेशी मीडिया’ के नकली परिचय पत्र थे।

पीएम मोदी के गुजरात में घोड़ी नहीं चढ़ सकता दलित, कर दी जाती है हत्या!

इनमें से एक पत्रकार राकेश कुमार शर्मा के पास असली परिचय पत्र था और ये 8 लोग उन्हीं की छत्र-छाया में ऑस्ट्रेलिया पहुंचे थे। जब पुलिस ने राकेश कुमार शर्मा से सवाल-जवाब करना चाहा तो उसने कहा कि उसे अंग्रेज़ी भाषा नहीं आती। इस बात को ध्यान में रखते हुए पुलिस उसके लिए हिंदी दुभाषिये का इंतेज़ाम करवा रही है। उन्हें भी हिरासत में ले लिया गया है। राकेश शर्मा की ज़मानत पर 6 अप्रैल को सुनवाई होगी।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने खोली राजाभैया की पोल, कहा वो अब…

अगर पत्रकार राकेश कुमार शर्मा पर नकली कागज़ों के ज़रिये ऑस्ट्रेलिया में अवैध रूप घुसने का आरोप सिद्ध हो जाता है तो उन्हें 20 साल की सज़ा हो सकती है।

Video- Óñ░Óñ¥ÓñºÓÑç Óñ«Óñ¥Óñé ÓñòÓÑï Óñ▓ÓÑçÓñòÓñ░ Óñ╣ÓÑüÓñå ÓñÜÓÑîÓñéÓñòÓñ¥Óñ¿ÓÑç ÓñÁÓñ¥Óñ▓Óñ¥ ÓñûÓÑüÓñ▓Óñ¥Óñ©Óñ¥, ÓñçÓñ©Óñ▓Óñ┐ÓñÅ Óñ¼Óñ¥Óñ░-Óñ¼Óñ¥Óñ░ Óñ£Óñ¥ÓññÓÑÇ Óñ╣ÓÑêÓñé ÓñªÓÑüÓñ¼Óñê

--Advertisement--