नई दिल्ली ।। इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच हुई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में साउथ अफ्रीका को हराकर भारत ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी बादशाहत कायम रखी और साथ ही आईसीसी गदा भी अपने पास बरकरार रखा।
अब दोनों देश गुरुवार से 6 मैचों की वनडे सीरीज में एक-दूसरे के सामने होंगे। भारतीय टीम अभी वनडे रैंकिंग्स में दूसरे स्थान पर है। लेकिन इस सीरीज में जीत हासिल करते ही वह वनडे रैंकिंग्स में भी टॉप पर पहुंच जाएगा।
पढ़िए- कोहली ने किया बड़ा खुलासा, ये दिग्गज खिलाड़ी भारतीय टीम से हो सकता है बाहर
इसके लिए उसे सीरीज में 4-2 या फिर इससे बेहतर अंतर से जीत दर्ज करनी होगी। तो वहीं इस बीच खबर आ रही है कि सीरीज में दोनों टीमों के बीच टॉप पर पहुंचने के लिए तो जंग होगी ही, भारतीय कप्तान विराट कोहली से साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स भी टॉप पोजिशन छीनने की पूरी कोशिश करेंगे।
ताजा रैंकिंग्स में विराट ने टॉप पर कब्जा बरकरार रखा है। उनके अभी 876 जबकि एबी के 872 अंक हैं। तो वहीं सूत्रों का कहना है कि एबी अपने होम ग्राउंड में सभी आकड़ों में अच्छा प्रदर्शन करते हैं और यह विराट के लिए बड़ा खतरा पैदा कर सकते है। लेकिन इनको पवेलियन भेजने के लिए बुमरा और अश्विन की रणनीति काम आऐगी।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--