सपा-बसपा के साथ गठबंधन को लेकर जयंत चौधरी ने किया बड़ा खुलासा, कहा अखिलेश-मायावती…

img

लखनऊ ।। उत्तर प्रदेश के कैराना चुनाव में कुछ ही दिन बचे हैं कि रालोद नेता जयंत चौधरी ने सपा बसपा के साथ गठबंधन को लेकर बड़ा खुलासा किया है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी की मुश्किलें बढ़ गई है

बीते दिनों एक जनसभा में उन्होंने कहा कि गोरखपुर की जनता ने पहले ही उनके अहंकार की उंगली तोड़ दी है। वेस्ट यूपी में उंगली दिखाकर बात करना अच्छा नहीं माना जाता, योगी यहां ऐसा करेंगे तो किसान उनकी उंगली ही नहीं काफी कुछ तोड़ देंगे।

पढ़िए- BJP का ये दिग्गज नेता समर्थकों समेत बसपा में हुआ शामिल, कहा मायावती होंगी देश की अगली पीएम

साथ ही उन्होंने कैराना चुनाव में मायावती के साथ आने की बात पर जयंत कहते हैं कि हम किसान जल्दी गुस्सा हो जाते हैं और उतनी ही जल्दी नरम भी हो जाते हैं। अब हमारे नरम होने का समय है। उन्होंने बताया कि मायावती से उनकी बात हुई है और वो भी यही चाहती हैं कि बीजेपी के
खिलाफ विपक्ष एकजुट होकर काम करें।

पढ़िए- अखिलेश यादव के करीबी MLA ने अफसरों को इस तरह सिखाया सबक, जनता बोली विधायक हो तो ऐसा हो

उन्होंने आगे अखिलेश से जुड़े एक सवाल के जवाब में कहा कि उनके बीच काफी बातचीत होती है और कैराना को लेकर भी उनकी लंबी बातचीत हुई है। जयंत के अनुसार, अखिलेश और उन्होंने साथ बैठकर डिस्कस किया कि कैराना जीतना कितना ज़रूरी है। जीत के लिए किस प्रक्टिकल कॉम्बिनेशन पर काम किया जाए ये भी अखिलेश के साथ मिलकर तय हुआ है।

फोटोः फाइल

Related News