मोदी कैबिनेट के इन 2 मंत्रियों को JNU करेगा सम्मानित, मिलेगा ये स्पेशल अवार्ड

img

नई दिल्ली ।। पीएम मोदी के मंत्रिमंडल में शामिल विदेश मंत्री एस जयशंकर और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को JNU सम्मानित करेगा। बता दें कि इन दोनों ने इसी विश्वविद्यालय से उच्च शिक्षा हासिल की है।

ये फैसला 12 जून को JNU में आयोजित हुई एग्जीक्यूटिव काउंसिल की बैठक में सर्व समिति से पारित किया गया। इन दोनों पूर्व छात्रों को अगस्त माह में आयोजित होने वाले तीसरे कन्वोकेशन के दौरान सम्मानित किया जाएगा।

पढ़िए- गठबंधन को लेकर शिवपाल यादव ने दिया बड़ा बयान, 2022 चुनाव के लिए बनाया प्लान

बता दें कि पीएम मोदी की मंत्रिमंडल में शामिल निर्मला सीतारमण और एस जयशंकर JNU के पूर्व छात्र हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने JNU से एमए और एमफिल की पढ़ाई की है जबकि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एमफिल और पीएचडी किया है।

मोदी सरकार में शामिल इन दोनों मंत्रियों को JNU ‘डिस्टिंग्विश्ड एलुमनाई अवॉर्ड’ से सम्मानित करेगा। JNU प्रशासन ने कहा है कि ये JNU के लिए खुशी की बात है कि पीएम मोदी की कैबिनेट में दो JNU के पूर्व छात्र शामिल हैं। कहा कि इससे JNU की प्रतिष्ठा देशभर में और बढ़ जाती है।

फोटो- फाइल

Related News