महाराष्ट्र की सियासत गरमाई, कपिल सिब्बल ने अमित शाह पर लगाए आरोप

img

महाराष्ट्र की राजनीति पिछले कुछ दिनों से गर्म है, सभी राजनीतिक पार्टियां सरकार ना बनाने के लिए एक दूसरे को दोषी ठहरा रही हैं. वहीं एक तरफ शिवसेना ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि पार्टी का आला नेतृत्व वादा खिलाफी कर रहा है. दूसरी तरफ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और जाने माने वकीन कपिल सिब्बल ने भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह पर हमला बोला है.

गौरतलब है कि कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर पलटवार किया है. बता दें कि बीजेपी अध्यक्ष ने बुधवार को कपिल सिब्बल पर निशाना साधते हुए कहा था कि सरकार बनाने का मौका छिनने पर उन जैसे वकील बचकानी बातें करते हैं. जिसका पलटवार करते हुए गुरुवार को कपिल सिब्बल ने कहा कि अमित शाह जानते हैं कि पार्टी किस तरह तोड़ी और जोड़ी जाती है.

UP में दर्दनाक हादसा: HP Gas प्लांट के बाहर खड़े ट्रक में लगी आग, 3 लोग बुरी तरह झुलसे !

कपिल सिब्बल ने लिखा, ‘अमित शाह इस मामले में काफी एक्सपीरियंस हैं. वह जानते हैं कि राजनीतिक दल को किस तरह तोड़ा और जोड़ा जाता है. हमने इसकी झलक कई राज्यों में देखी है, फिर चाहे वो गोवा हो या फिर कर्नाटक’

गौरतलब है कि महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्‍यारी द्वारा राष्ट्रपति शासन लगाए जाने के बाद कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है. वहीं शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी ने आरोप लगाया था कि उन्हें सरकार बनाने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिला है और राज्यपाल के द्वारा काफी जल्दी राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया है.

Related News