img

लखनऊ।। समाजवादी पार्टी की सरकार ने सिद्धार्थनगर को यूनिवर्सिटी दी थी जिसके

बाद से जिले का नक्शा ही बदल गया। वही अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब

सिद्धार्थनगर वासियों को एक बड़ी सौगात देने जा रहे हैं।

www.upkiran.org

खबर के मुताबिक उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को चुस्त-दुरूस्त

बनाने के लिये योगी सरकार मेडिकल कॉलेज का निर्माण कराये जाने की दिशा में कार्य कर

रही है।

BREAKING: आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में IAS अफसर निलंबित

आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि शासन से मिले निर्देश के बाद मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिये जिला मुख्यालय पर जमीन की तलाश का काम शुरू कर दिया गया है।

इस चाय वाले के खाते में पाये गये 4.80 करोड़ तो IT ने 14 महीने में भेजे..

उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए 7 से 10 एकड़ जमीन की जरूरत बताई गई है। उन्होंने बताया कि सिद्धार्थनगर में प्रस्तावित इस मेडिकल कॉलेज परिसर में 300 बेड के एक हॉस्पिटल का भी निर्माण कराया जाएगा।

2 ÓñòÓñ░ÓÑïÓÑ£ Óñ©Óñ¥Óñ▓Óñ¥Óñ¿Óñ¥ Óñ░ÓÑïÓñ£ÓñùÓñ¥Óñ░ ÓñªÓÑçÓñ¿ÓÑç ÓñòÓñ¥ ÓñÁÓñ¥ÓñªÓñ¥ ÓñòÓñ░Óñ¿ÓÑç ÓñÁÓñ¥Óñ▓ÓÑÇ Óñ«ÓÑïÓñªÓÑÇ Óñ©Óñ░ÓñòÓñ¥Óñ░ Óñ¿ÓÑç Óñ¼ÓÑçÓñ░ÓÑïÓñ£ÓñùÓñ¥Óñ░ÓÑïÓñé ÓñòÓÑï ÓñªÓñ┐Óñ»Óñ¥ ÓñØÓñƒÓñòÓñ¥, Óñ¬ÓÑØÓñ┐ÓñÅ ÓñûÓñ¼Óñ░

--Advertisement--