पटना।। चारा घोटाले में लालू यादव पर कोर्ट का फैसला आते ही RJD ने भाजपा पर हल्ला बोल दिया है। फैसले के कुछ ही मिनटों के भीतर आरजेडी नेता मनोज झा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इस फैसले से हम सरप्राइज्ड हैं लेकिन शॉक्ड नहीं. झा ने कहा कि पिछले 22 सालों से हम इसे झेल रहे हैं.
www.upkiran.org
मनोज झा ने कहा कि “इस मुल्क में पहली बार ऐसा हो रहा है कि जिस व्यक्ति ने इस घोटाले पर अलर्ट किया, उसी को घेर लिया गया। इस घोटाले पर 1996 में लालू यादव ने ही FIR दर्ज करायी, लेकिन जब उनसे राजनीतिक तौर पर नहीं लड़ा जा सका तो इस तरह घेर लिया गया।”
अखिलेश सरकार की इस भर्ती को लेकर हाई कोर्ट ने दिया आदेश, कहा नहीं रुकेगी…
झा ने चुटकी लेते हुए कहा कि “कमाल की बात है…तेरा निजाम है, सिल दे जुबान शायर की। ऐसा इसलिये किया गया क्योंकि आप लालू यादव का राजनीतिक रूप से सामना नहीं कर पा रहे थे, इसलिए उन्हें ऐसे खत्म करने की साजिश रची गई।”
मनोज झा ने CBI की ओर इशारा करते हुये कहा कि “कल तक जो पिंजड़ा वाला तोता था आज वो चिप पर काम कर रहा है और इस चिप को 11 अशोका रोड से संचालित किया जा रहा है। जो इनके पास 11 अशोक रोड जाकर नतमस्तक हो जाता है वो धुल जाता है। 11 अशोक रोड पर इनके पास वॉशिंग मशीन है। जो नहीं जाता, उसे ये प्रताड़ित करते हैं।”
वहीँ आरजेडी नेता रघुवंश प्रसाद ने फैसले प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि “इस फैसले से हम निराश हैं लेकिन हताश नहीं।”
--Advertisement--