img

लखनऊ ।। यूपी की पूर्व सीएम और बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने गुरुवार को भाजपा और केंद्र सरकार के साथ-साथ कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा है कि संविधान के उद्देश्यों को फेल करने में भाजपा-कांग्रेस चोर-चोर मौसेरे भाई हैं।

www.upkiran.org

बसपा सुप्रीमों ने कहा है कि BJP व RSS की संविधान विरोधी घातक व घृणित सोच आमजनता कभी सफल नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर का भारतीय संविधान आज खतरे में जरूर है, परंतु यह भी एक ऐतिहासिक सत्य है कि संविधान को उसकी सही मंशा के अनुसार लागू करके देश का व्यापक कल्याण करने के मामले में कांग्रेस किसी भी प्रकार से भाजपा एंड कंपनी से कम फेल नहीं रही है अर्थात संविधान के पवित्र उद्देश्यों को फेल साबित करने के मामले में BJP और कांग्रेस दोनों ही चोर-चोर मौसेरे भाई हैं।

पढ़िए- गैंगरेप से बचने के लिए निर्वस्त्र दौड़कर युवती ने ऐसे बचाई जान, जानकर हैरान रह जाऐंगे आप

बसपा सुप्रीमों ने कहा है कि यही सही है कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में RSS की विघटनकारी व हिंदुत्ववादी सोच वाली सरकार में देश का संविधान खतरे में है और यह बात BJP एंड कंपनी के लोग चाहे लाख नकारें, परंतु यह सभी जानते हैं कि RSS की सोच संविधान व भारतीय तिरंगा विरोधी रही है।

पढ़िए- अखिलेश यादव के सबसे करीबी नेता की बेरहमी से हत्या, मचा हड़कंप

उन्होंने यह भी कहा है कि ये लोग मुंह में राम बगल में छुरी की तरह संविधान की शपथ लेकर सरकार में तो आ गए हैं, लेकिन इस संविधान की आड़ में अपनी घोर कट्टरवारी व जातिवादी सोच को लागू करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं।

यही कारण है कि आज देश की हर संवैधानिक व लोकतांत्रिक संस्थाएं, यहां तक कि संसद, न्यायपालिका व कार्यपालिका सभी एक अभूतपूर्व संकट व तनाव के दौर से गुजर रही
है।

लेकिन दूसरी तरफ यह भी एक ऐतिहासिक सत्य ही है कि बाबा साहब ने देश की आजादी के बाद जिस सामाजिक व आर्थिक लोकतंत्र का मानवतावादी सपना देखा था, वह कांग्रेस के लंबे शासनकाल के दौरान बिखरता चला गया।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

Óñ░Óñ¥Óñ£ÓÑìÓñ»Óñ©Óñ¡Óñ¥ ÓñòÓÑï Óñ▓ÓÑçÓñòÓñ░ AAP ÓñòÓñ¥ Óñ©ÓñéÓñÂÓñ» Óñ¼Óñ░ÓñòÓñ░Óñ¥Óñ░, ÓñòÓÑüÓñ«Óñ¥Óñ░ ÓñÁÓñ┐ÓñÂÓÑìÓñÁÓñ¥Óñ© Óñ»Óñ╣Óñ¥Óñü Óñ©ÓÑç Óñ▓ÓÑ£ Óñ©ÓñòÓññÓÑç Óñ╣ÓÑêÓñé ÓñÜÓÑüÓñ¿Óñ¥ÓñÁ

--Advertisement--