img

नई दिल्ली ।। गुजरात में चुनाव हो रहे हैं एवं मुद्दा विकास के सिवाए सब कुछ है। पीएम
मोदी को ‘नीच किस्म का आदमी’ कहने वाले कांग्रेस के अय्यर की खूब निंदा हुई। खुद
कांग्रेस ने उनके इस बयान की निंदा की व उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से संस्पेंड कर
दिया।

www.upkiran.org

तो वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात में चुनाव प्रचार करते हुए इसे अपने लिए हथियार बना
कर कहा है कि कांग्रेसी नेता ऐसी भाषा का प्रयोग कर रहे हैं, जो लोकतंत्र में शोभा नहीं देती।
आज कांग्रेस के एक बड़े नेता, जो विद्वान परिवार से आते हैं, बड़ी-बड़ी यूनिवर्सिटी की डिग्री
रखते हैं, भारत के राजदूत के दौर पर दुनिया में काम कर चुके हैं, फॉरेन सर्विस के बड़े
अफसर रहे, मनमोहन सिंह की सरकार में बड़े जवाबदार मंत्री थे श्रीमान मणिशंकर अय्यर।

पढ़िए- राहुल की ताजपोशी का आज होगा ऐलान, इस तारीख से संभालेंगे कमान

उन्होंने आगे कहा कि मोदी तो नीची जाति का है, मोदी तो नीच है। साथ ही मोदी ने अपने भाषण में ये भी जोड़ा कि इसका जवाब मत पेटियां देंगी। मणिशंकर अय्यर या किसी भी नेता को बदजुबानी का अधिकार नहीं। मगर यहां खुद BJP के पढ़े-लिखे व Foreign university में पढ़ा चुके नेता सुब्रमनियन ने सोनिया गांधी के बारे में 1 प्रेस कॉन्फ्रेंस में जो कहा वह सुनकर आपके होश उड़ जाऐंगे। देखिए वीडियो-

वीडियो 2014 का है, स्वामी अनेकों बार सोनिया गांधी के बारे में बड़े मंचों पर बदजुबानी
कर चुके हैं। मगर BJP की तरफ से स्वामी के इन बयानों पर कोई स्टेटमेंट नहीं आता है,
न खुद पीएम मोदी ने किसी मंच से इस बयान का जिक्र किया है।

वीडियो सोशल मीडिया

इसे भी पढ़िए

Óñ«ÓÑüÓñ▓Óñ¥Óñ»Óñ« Óñ©Óñ┐ÓñéÓñ╣ Óñ»Óñ¥ÓñªÓñÁ Óñ»Óñ╣Óñ¥Óñé Óñ©ÓÑç Óñ▓ÓÑ£ÓÑçÓñéÓñùÓÑç Óñ▓ÓÑïÓñòÓñ©Óñ¡Óñ¥ ÓñÜÓÑüÓñ¿Óñ¥ÓñÁ, ÓñÂÓñ¥ÓñªÓÑÇ Óñ©Óñ«Óñ¥Óñ░ÓÑïÓñ╣ Óñ«ÓÑçÓñé ÓñªÓñ┐Óñ»Óñ¥ Óñ¼Óñ»Óñ¥Óñ¿

--Advertisement--