नई दिल्ली ।। आम बजट में आंध्र प्रदेश (Andra Pradesh) के लिए कोई बड़ा ऐलान नहीं किए जाने से तेलुगु पार्टी (TDP) नाखुश है। तो वहीं प्रदेश की अनदेखी पर सीएम एन. चंद्रबाबू नायडू ने शुक्रवार को कैबिनेट मंत्रियों के साथ इमरजेंसी बैठक की।
तो वहीं उनके पार्टी सांसदों ने कहा कि TDP आंध्र प्रदेश के हितों के साथ कोई समझौता नहीं करेगी। जरूरत पड़ी तो इस्तीफा देने के लिए तैयार हैं। आगे गठबंधन पर फैसला TDP चीफ नायडू लेंगे। रविवार को चंद्रबाबू नायडू की सांसदों के साथ मीटिंग होने वाली है।
पढ़िए- मुलायम सिंह के बाद अब रिश्तेदारों पर गिरी योगी की गाज, हुई ये बड़ी कार्यवाई
आपको बता दें कि TDP NDA का हिस्सा है। राज्य में भी BJP और TDP साथ हैं। राज्य के कैबिनेट मंत्री एस. चंद्रमोहन रेड्डी ने मीटिंग के बाद कहा है कि बजट को लेकर अपना असंतोष केंद्र सरकार को बताएंगे।
पार्टी नेताओं ने नायडू से कहा है कि वे इस पर आगे कोई फैसला लें। तेलंगाना से अलग होने के बाद पिछले 4 में राज्य को कई मुश्किल हालात का सामना करना पड़ा है। तभी से हमें केंद्र सरकार की मदद का इंतजार था, लेकिन निराशा ही हाथ लगी। TDP आंध्र के हितों से समझौता नहीं करेगी।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--