गुजरात ।। गुजरात में निरंतर 6 बार BJP की जीत के बाद सीएम के चेहरे की तलाश तेज हो गई है। सीएम के रूप में कई नामों पर चर्चा हो रही है, जिसमें गुजरात विधानसभा के पूर्व स्पीकर एवं कर्नाटक के राज्यपाल वाजूभाई वाला का नाम भी सबसे आगे हैं।
वाजूभाई के नाम को लेकर बहुत चर्चा है और माना जा रहा है कि गुजरात के सीएम के लिए उनका नाम सबसे आगे चल रहा है। आपको बता दें कि गुजरात में BJP को 182 में से 99 सीटों पर जीत मिली है, ऐसे में एक बार फिर से BJP यहां सरकार बनाने की तैयारी कर रही है।
पढ़िए- गुजरात जीतने के बाद 2019 की तैयारी में जुटी BJP, बनाई ये रणनीति
बताया जाता है कि पीएम मोदी एवं वाजूभाई एक दूसरे के बहुत करीबी हैं। जब राजकोट में साल 2002 में वाजूभाई ने उपचुनाव में नरेंद्र मोदी के लिए अपनी सीट खाली कर दी थी, जिसके बाद नरेंद्र मोदी गुजरात विधानसभा के सदस्य बने थे। BJP ने 2001 में केशुभाई पटेल की जगह नरेंद्र मोदी को यहां का सीएम बनाया था।
पढ़िए- मोदी सरकार की ये करीबी मंत्री बनेंगी गुजरात की सीएम, चर्चा जोरों पर
आपको बता दें कि वाजूभाई वाला गुजरात विधानसभा के पूर्व स्पीकर हैं, लेकिन जब मोदी पीएम बनें तो उन्हें पीएम मोदी ने 2014 में कर्नाटक का राज्यपाल बनाया था। ऐसे में गुजरात की राजनीति में इतना लंबा अनुभव एवं पीएम नरेंद्र मोदी का करीबी वाजूभाई को सीएम की कुर्सी पर बैठाया जा सकता है।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--