img

मुंबई।। Bollywood की पहली महिला supper star कही जाने वालीं श्रीदेवी का देर रात दुबई में निधन हो गया था। श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को मुंबई लाये जाने में अभी देर है। बताया जा रहा है कि हालाँकि श्रीदेवी की Postmortem report भी आ गई है और उसे Indian Embassy को सौंपा भी जा चुका है। वहीँ अब दुबई पुलिस ने इस मामले को Government prosecution को सौंप दिया है, जो अब आगे की प्रक्रिया को पूरा करेगा।

www.upkiran.org

खबर के मुताबिक दुबई की Authorities ने Indian Embassy को श्रीदेवी की मौत से जुड़े सभी Papers सौंप दिये हैं। Post mortem report के अनुसार श्रीदेवी की मृत्यु होटल के Bathtub में डूबने से हुई। उनके शरीर में Alcohol की मात्रा पायी गयी है।

Breaking news – श्रीदेवी की मौत के कारणों का हुआ खुलासा, डेथ सार्टिफिकेट

Dubai Police ने जाँच शुरू कर दी है। श्रीदेवी के बेहोश होने के पहले और बेहोश होने के बाद तक की कड़ियों को जोड़कर जांच की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस श्रीदेवी के पति बोनी कपूर से भी पूछताछ कर रही है, क्योंकि वही अंतिम शख्स हैं जो श्रीदेवी को बेहोश होने से पहले और Hospital ले जाने तक उनके साथ थे।

श्रीदेवी की मौत को लेकर परिवारवालों ने उठाये ये सवाल, इस खास मेडिसिन ने ली…

Hospital में श्रीदेवी के पार्थिव शरीर पर लेप लगाने का काम अभी शुरू नहीं किया गया है। जानकारी के मुताबिक ये प्रक्रिया काफी लंबी है और इसी कारण से इस कार्य को मंगलवार दोपहर तक किया जायेगा। किसी व्यक्ति की मौत के बाद उसकी बॉडी को ज्यादा समय तक सुरक्षित रखने के लिये उस पर लेप लगाया जाता है जो खास तरह के Chemicals से बना होता है, इसकी वजह से बॉडी जल्दी खराब नहीं होती है।

अमिताभ बच्चन को पहले ही हो गया था श्रीदेवी की मृत्यु का एहसास, पढ़िए खबर

खबर के मुताबिक इस प्रकरण में पुलिस ने श्रीदेवी के पति बोनी कपूर से करीब 4 घंटे तक पूछताछ भी की है। दुबई पुलिस के 4 अफसरों ने मौत के मामले में बोनी कपूर से कैमरों के बीच पूछताछ की है। बोनी कपूर के अतिरिक्त राशिद Hospital में श्रीदेवी को लाने वाले 3 अन्य लोगों से भी पूछताछ की गई है। खबर के अनुसार बोनी कपूर से दुबारा पूछताछ कर बयान लिया जा सकता है।

श्रीदेवी के साथ ही बीते 10 महीने, फ़िल्मी दुनिया की इन मशहूर हस्तियों ने दुनिया को अलविदा कहा

UAE में Indian ambassador नवदीप सूरी ने बताया कि पुलिस ने श्रीदेवी की Post mortem report हमें सौंप दी है। लेकिन अब भी 2-3 विभागों से Documents को गुजरना है, उन्होंने कहा कि process में किसी तरह की कोई देरी नहीं की जा रही है। Dubai में ऐसे मामलों में 2 से 3 दिन का वक्त लगता है। खबर के मुताबिक पार्थिव शरीर को फिलहाल ‘लेप’ लगाने के लिए भेज दिया गया है।

भोजपुरी फिल्मों में भी अभिनय का लोहा मनवाने वाली श्रीदेवी के नाम से मशहूर है ये दूसरी…

Police officer मोहसिन अब्दुल कवि द्वारा मीडिया को दी गयी जानकारी के अनुसार, श्रीदेवी के पार्थिव शरीर से जुड़े सभी कागजात High commission of india को सौंप दिये गये हैं। Death certificate भी दे दिया गया है। High commission of india की process के बाद ही पार्थिव शरीर को भारत लाया जा सकेगा। श्रीदेवी का पार्थिव शरीर उनके घर ‘भाग्य बंगला’ (Versova) में लाया जायेगा, पूरे घर को White flowers से सजाया गया है।

PICS: मात्र 12 साल की उम्र में हिंदी फिल्म साइन करने वाली श्रीदेवी की जिंदगी के सबसे बेहतरीन पल

हालाँकि, श्रीदेवी का Postmortem रविवार को ही हो चुका था, लेकिन रिपोर्ट आने में हुए विलंब के कारण श्रीदेवी का Death certificate भी अभी तक नहीं बना था। अभी तक श्रीदेवी का पार्थिव शरीर भी पुलिस की कस्टडी में ही था और legal process में दो से तीन घंटे लगने के कारण लगातार विलंब होता गया।

खबरों की अपडेट सबसे पहले पाने के लिये हमारे पेज @upkiran.news को like करें

देर रात बोनी कपूर के Spokesman ने भी रविवार की देर रात इस संबंध में जानकारी साझा की। सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद श्रीदेवी का शव उनके परिवार को सौंप दिया जायेगा। उसके बाद मुंबई में उनका अंतिम संस्कार होगा।

Óñ©Óñ¥ÓñçÓñ▓ÓÑçÓñéÓñƒ Heart Attack ÓñòÓÑÇ Óñ¬Óñ╣ÓñÜÓñ¥Óñ¿ ÓñçÓñ© ÓññÓñ░Óñ╣ ÓñòÓñ░ Óñ©ÓñòÓññÓÑç Óñ╣ÓÑêÓñé ÓñåÓñ¬, Óñ▓ÓÑçÓñòÓñ┐Óñ¿ Óñ¿Óñ╣ÓÑÇÓñé ÓñòÓñ░ Óñ¬Óñ¥Óñê ÓñÂÓÑìÓñ░ÓÑÇÓñªÓÑçÓñÁÓÑÇ, Óñ¬ÓÑØÓñ┐ÓñÅ ÓñûÓñ¼Óñ░

--Advertisement--