डेस्क ।। आपने दुल्हन बाजार तो सुनी होगी लेकिन क्या आपने बीवी बाजार सुनी है, अगर नहीं तो आईये आज हम आपको बताते है इसके बारे में-

दरअसल, हम बात करने जा रही हैं एक ऐसी जगह है जहां एक अजीब प्रथा रखी गई है। वहां 1 साल के लिए किराए पर बीवी मिलती है और उसका लाभ क्या है औप क्या होता है यह भी हम आपको बताने जा रहे हैं। हम मध्य प्रदेश के शिवपुरी इलाके में सालों से चली आ रही धड़ीचा प्रथा की बात कर रहे हैं।
पढ़िए- भारत के इस गांव में भाभियों के साथ देवर को बनाना पड़ता हैं शारीरिक संबध, जानिए क्यों
जिसमें हर साल यहां के घर वाले अपनी बेटियों को 1 साल के लिए बेच दिया करते हैं बता दें कि इस प्रथा के अंतर्गत 23 October से मनपसंद लड़की को 1 साल के लिए अपने साथ ले जा सकते हैं।
पढ़िए- VIDEO : भारत के इस गांव में औरते नहीं पहनती है कपड़े, जानिए क्यों
इस प्रथा में एक साल के दौरान लड़की को उस आदमी की पत्नी बनकर रहना पड़ता है। इस दौरान यदि वे शादी करने का फैसला कर लेते हैं तो समय रहते उनकी शादी तय कर दी जाती है।
पढ़िए- भारत के इस गांव में 10 रूपये में मिलती है मनचाही लड़कियां !
इसके बारे में पढ़कर आपको निश्चित रूप से बहुत आश्चर्य हुआ होगा, परंतु मध्य प्रदेश में इस प्रकार की कुप्रथाएं अब भी चल रही है। देखिए वीडियो-
https://www.youtube.com/watch?v=ss8e2A0oQMA
_1549759625_100x75.png)
_319444470_100x75.png)
_1180945512_100x75.png)
_441638052_100x75.png)
_1195473182_100x75.png)