न्यूज डेस्क ।। मनुष्यों के शरीर का कोई मोल नहीं होता और इसलिए हमें हमेशा इसका ध्यान रखना चाहिए। एक छोटी से गलती की वजह से आपके शरीर को खतरनाक बीमारी का शिकार होना पड़ सकता है।
इन दिनों एक खतरनाक बीमारी भारत में तेजी से फ़ैल रही है। ये बीमारी त्वचा पर होती है जिसे ‘स्किन सोरायसिस’ कहते हैं। सोरायसिस त्वचा के ऊपरी हिस्से पर होने वाली खतरनाक बीमारी है।
पढ़िए- अगर महिलाओं के इन जगहों पर हैं बाल तो रहें सावधान!
पढ़िए- नहाते समय शरीर के इन हिस्सों पर कभी न लगाएं साबुन, लगाया तो…
सोरायसिस रोग में त्वचा पर लाल और परतदार चक्ते हो जाते हैं। ये ऐसी बीमारी है जो समय के साथ बढ़ती जाती है। शरीर के इम्यून सिस्टम की गड़बड़ी को सोरायसिस होने का कारण माना जाता है।
सोरायसिस रोग की शुरुआत में त्वचा में रूखापन आने लगता है। अगर समय पर ध्यान न दिया जाए तो त्वचा पर सफ़ेद दाने निकलने लगते हैं।
पढ़िए- Video- महिलाएं इसलिए नहीं बंद करती हैं शर्ट का बटन, कारण जानकर दंग रह जाऐंगे आप
इस रोग से त्वचा पर बहुत ही अधिक खुजली होती है। अगर ध्यान न दिया जाएँ तो ये बीमारी घातक बन जाती है। सोरायसिस स्केल्प (सिर के बालों के पीछे) हाथ-पांव, हाथ की हथेलियों, पांव के तलवों, कोहनी, घुटनों और पीठ पर ज्यादा होती है। सोरायसिस से त्वचा पूरी तरह खराब हो जाती है और नई त्वचा आने में समय लग जाता है।
सोरायसिस रोग होने पर सबसे पहले स्किन वाले डॉक्टर को दिखाएँ और उनके द्वारा बताएं गये उपचार का पालन करें। अगर आप सोरायसिस रोग से ग्रस्त है तो थ्रोट इंफेक्शन होने से बचें और तनाव मुक्त रहें।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--