img

डेस्क ।। आराम से सोना सभी को अच्छा लगता है, कोई करवटें बदल-बदल कर सोता हैं तो कोई मेकअप कर के। लेकिन एक जगह ऐसी भी जहां कुछ लोग काम करते और चलते-चलते सो जाते है अर्थात् किसी भी समय, कभी-भी सो जाते है। जिसका कारण जानकर आप हैरान रह जाएंगे।

पढ़िए- Video- भारत के इस बाजार में बिकती हैं बीवियां, पसंद न आए तो पैसे वापस

अक्सर यहां लोग दफ्तर, खेल के मैदान में, स्कूल व कही भी, कभी भी सो जाते हैं वह भी अनिश्चित समय के लिए। कई लोग तो अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं।

कजाकिस्तान के कलाची नामक गांव में ऐसा होता है। पिछले कुछ सालों से यहां के लोग एक अलग ही तरह की समस्या से पीड़ित हैं। यहां लोग कभी भी सो जाते हैं, यहां सो जाने में समस्या नहीं है लेकिन परेशानी ये है कि नींद कहीं भी और कभी भी आ जाती है।

इस परेशानी के पीछे वैज्ञानिकों ने काफी दिनों तक खोजकर पता लगाया कि इस गांव में लगभग 200 लोग इस गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं। कुछ केस ऐसे भी हुए हैं, जहां लोग नींद में जान से हाथ धो बैठे हैं।

पढ़िए- भारत के इस गांव में भाभियों के साथ देवर को बनाना पड़ता हैं शारीरिक संबध, जानिए क्यों

कई परीक्षणों के बाद सामने आया कि गांव में कार्बन-मोनो-ऑक्साइड और हाइड्रो-कार्बन का स्तर ज्यादा है। जिस वजह से लोगों को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही है, इसी कारण लोग रहस्यमयी नींद के शिकार हो रहे हैं।

तो वहीं शोधकर्ताओं का कहना है कि यहां बंद पड़े यूरेनियम की खादानों से ज्यादातर मात्रा में कार्बन-मोनो-ऑक्साइड निकल रही है। लेकिन सवाल यह है कि अन्य लोगों और जानवरों पर इसका असर क्यों नहीं।

पढ़िए- VIDEO : भारत के इस गांव में औरते नहीं पहनती है कपड़े, जानिए क्यों

आपको बता दें कि यह गांव इस परेशानी से लगभग सात-आठ साल से जूझ रहा है। फिलहाल कजाकिस्तान के गांव के लोगों को वहां से निकाल लिया गया है और दूसरी जगह रहने की व्यवस्था कर दी गई है। देखिए वीडियो-

https://www.youtube.com/watch?v=cmNKQvJ308U

फोटोः फाइल

--Advertisement--