डेस्क ।। पुराने समय में राजा महाराजाओं व राजकुमारी को अपने वश में कर शादी करने के लिए काले जादू का इस्तेमाल किया जाता था। लेकिन वर्तमान समय में बहुत से लोग इसे झूठ मानते है कई ग्रंथो में भी काले जादू का जिक्र किया गया है। आज हम आपको बताएंगे काला जादू होने के कुछ सकेत-
काले जादू से किसी का भला नहीं होता बल्कि बहुत ही बुरा होता है। इससे कई तरह की आर्थिक और शाररिक कष्ट का सामना करना पड़ता है, इससे व्यक्ति दुसरे मनुष्य के वश में हो जाता है जिसने यह कला जादू किया होता है।
पढ़िए- IAS के इंटरव्यू में पूछा गया कि किस सिचुएशन में लड़का 20 से 25 मिनट में थक जाता है, तो लड़की ने दिया ये जवाब…
जिस मनुष्य पर यह कला जादू किया गया है वह हमेशा अकेला और गुमसुम सा रहने लगता है। काला जादू एक नकरात्मक उर्जा होती है और यह मनुष्य के मष्तिस्क को काबू में कर लेती है।
काले जादू की वजह से कारोबार ठप होने लगता है। काला जादू किये हुए मनुष्य को भूख बिलकुल ही कम लगती है और हर समय बहकी बहकी बाते करता रहता है और कई बार बेशुद होकर पड़ा रहता है।
पढ़िए- एयर होस्टेस ने अपना दर्द बयां करते हुये कहा, कुछ लोग बिना कपड़ों के …
वास्तुशास्त्र के मुताबिक, ये सकारात्मक ऊर्जा काला जादू और नकारत्मक ऊर्जा का प्रभाव काम करती है सकारत्मक ऊर्जा को बढ़ाने के लिए वास्तुशास्त्र मे कई प्रकार के प्रावधान भी इंगित है जैसे उदहारण के लिए किसी भी प्रकार के वास्तु दोष को दूर करने के लिए घर की छत या छाजे पर उत्तर पूर्व दिशा में 5 तुलसी के पौधे लगाना चाहिए। जिससे आप इस नकारत्मक शक्तियों से बच सकते हैं।
फोटोः प्रतीकात्मक
--Advertisement--