img

डेस्क ।। जवानी सभी पर आती है चाहे वह मनुष्य है या कोई जानवर। जवानी में मनुष्य जोश के साथ काम लेता है। उसे यह होश नहीं रहता है कि वह गलत कर रहा है या सही। लेकिन जोश में आकर ऐसी बहुत सी गलतियां कर बैठता है जिसे वह जिंदगी भर भूल नहीं पाता। आइए जानते हैं क्या वो गलतियां-

1. जवानी के जोश में युवा अपनी सारी हदें पार कर देते है। अपने से बड़ों की बात नहीं सुनते लेकिन कई बार जोश में होश खोकर गलती कर बैठते है जिसे लेकर उम्र भर पछतावा रहता है। फिर उन्हें अपनो से बड़ों की कही बात याद आती है।

पढ़िए- सावधान! एक दिन न सोने से हो सकती हैं ये गंभीर बीमारी, नहीं है कोई इलाज

पढ़िए- लड़की अपने सारे कपड़े उतार देती है तो क्या होता है, इंटरव्यू में पूछा गया ये सवाल, मिला ये जवाब

2. जवानी के जोश में युवा नशों की ज्यादा अग्रसित होते है। शुरुआत में तो शोंक शोंक में नशें करते है लेकिन उनका यह शोंक कब आदत बन जाती है इसका पता नहीं चलता। फिर यह नशें की लत उम्र भर साथ नही छोड़ती। फिर पछताते है।

पढ़िए- सोने से पहले करें ये काम, नहीं लगेगा चश्मा, लौट आऐगी आखों की रौशनी

3. जवानी में अपने बड़ों का ख्याल नहीं करते हैं, हम लोगों को पता है कि हमेशा बड़ों की सलाह सुझाव हमारे लिए बहुत फायदेमंद होता है और हम लोग क्या करते हैं, उनकी सलाह को नजरअंदाज कर देते है, जिससे हम गलत काम करते करते अपराधी बन जाते है।

फोटोः प्रतीकात्मक

--Advertisement--