पाकिस्तान का ये शख्स हिंदुस्तान से मांग रहा मदद, कहा- धरती से मिटा 2 आतंकियों का नाम

img

उत्तराखंड ।। विवादित राज्य कश्‍मीर के पुलवामा जिले में बीती शाम को अब तक के सबसे बड़े आतंकी हमले में 44 जवानों के शहीद होने की घटना से जहां पूरा देश गुस्से में है, वहीं अमन पसंद पाकिस्तानी भी नाराज नज़र आ रहा है। इसकी झलक भी सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही है।

हिंदुस्तानियों के साथ विदेशों में बसे पाकिस्तानी भी सोशल मीडिया पर पुलवामा में आतंकी हमले की कड़ी निंदा कर कर रहे हैं। इतना ही नहीं, अपने देश के खूंखार आतंकी संगठनों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

पढ़िए- ये देश बोला- हम हर हाल में भारत के साथ, पाक को सबक सिखाने का वक्त आ गया

इस बीच आतंकी हमले के मद्देनजर नीदरलैंड की राजधानी एम्सटर्डम शहर में बसे अहमद वकास गोराया ने हिंदुस्तान के प्रति संवेदना जाहिर करते हुए ट्वीट किया है – ‘हम अमन पसंद पाकिस्तानी भी भारत के ऋणी और शुक्रगुजार रहेंगे, अगर भारत खूंखार आतंकी संगठनों जैश-ए-मुहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के खिलाफ सैन्य कार्रवाई करके उनका खात्मा कर देता है।’

ट्वीट में अहमद वकास ने आगे लिखा है- ‘ये आतंकवादी हमारे मासूब बच्चों को अपने खूंखार सगंठनों में भर्ती करते हैं और जनरल इन आतंकवादियों की रक्षा करते हैं।’ जानकारी के लिए बता दें कि अहमद वकास मूलरूप से पाकिस्तान के रहने वाले हैं और फिलहाल नीदरलैंड में नौकरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं।

फोटो- प्रतीकात्मक

Related News