नई दिल्ली।।गुजरात में एक चुनावी जनसभा के दौरान एक शहीद BSF जवान की बेटी ने सीएम विजय रूपाणी से मिलने का प्रयास किया तो महिला पुलिसकर्मियों ने उसे घसीटते हुए बाहर फेंक दिया।
www.upkiran.org
महिला की महचान रूपल तडवी के रूप में हुई। वह कई वर्षों से इस बात को लेकर विरोध कर रही है कि उसके पिता अशोक शहीद होने के बाद सरकार ने जमीन देने का वादा किया था, वह आज तक पूरा नहीं किया। उन्होंने बताया है कि उसके पिता BSF में थे और शहीद हुए थे।
पढ़िए- शादी के एक दिन पहले होने वाले पति ने दोस्त के साथ मिलकर पत्नी का किया ये हाल
सीएम विजय यहां एक रैली को संबोधित कर रहे थे। इसी बीच रूपल दर्शकों में बैठी थी और अचानक से चिल्लाते हुए मंच की ओर दौड़ पड़ी कि मैं उनसे मिलना चाहती हूं मैं उनसे मिलना चाहती हूं। लेकिन महिला पुलिसकर्मियों उसे सीएम से मिलने नहीं दिया और घसीट कर सभा से बाहर दिया जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि हम किसी के सम्मान को ठेस पहुंचाना नहीं चाहते, इसलिए हम वीडियो दिखाने में असमर्थ है।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--