लखनऊ।। बसपा प्रमुख मायावती ने लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर पार्टी में कवायद
शुरू कर दी है। उन्होंने प्रदेश की सभी बूथ कमेटियों को भंग कर दिया है। बसपा अब नए सिरे
से इनका गठन करेगी। इसके अलावा मायावती ने निष्क्रिय कार्यकर्ताओं को पार्टी संगठन में
पदाधिकारी बनाने का निर्देश भी जारी किया है।
www.upkiran.org
मायावती ने सभी जोनल प्रभारियों और मंडल पदाधिकारियों आदि की बैठक में लोकसभा
चुनाव 2019 के लिहाज से रणनीति पर चर्चा कर काडर कैंप के जरिये नई बूथ कमेटियों
का गठन करने का निर्देश दिया।
बीजेपी के इस मंत्री ने कहा, उत्तर भारतीय धरती पर गंदगी हैं और हरियाणा…
बसपा अध्यक्ष ने कहा है कि पार्टी में जनवरी से मई तक रिव्यू का दौर चलेगा। इसके बाद, बूथ कमेटियों के जरिये सर्वसमाज को जोड़ने का काम किया जायेगा।
भारत के इस गांव में भाभियों के साथ देवर को बनाना पड़ता हैं शारीरिक संबध, जानिए क्यों
मायावती ने पदाधिकारियों को बताया कि EVM धांधली के खिलाफ बीएसपी कोर्ट गई और उसके प्रयास से ही EVM में VVPAT लगाये गये। VVPAT से EVM बटन दबाने के बाद एक स्लिप निकलती है जो 7 सेकेंड तक दिखती है।
BJP को मात देने के लिए मायावती इस पार्टी से करेंगी गठबंधन, बनाई ये रणनीति
ऐसे में कार्यकर्ताओं के साथ-साथ मतदाताओं को भी समझायें कि वे EVM बटन दबाने के बाद VVPAT से निकली स्लिप देखें और यदि हाथी की जगह कोई दूसरा निशान नजर आता है तो तब तक मशीन दबाये रहें, जब-तक वरिष्ठ चुनाव अधिकारी मौके पर न आ जाये।
--Advertisement--