img

यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज LIKE करें.

लखनऊ ।। Bahujan Samaj Party की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती भी 2019 में होने वाले लोकसभा के आम चुनावों में कांग्रेस को साथ मिलाकर BJP के विरुद्ध बड़ा गठजोड़ खड़ा करने के पक्ष में है।

मायावती ने उत्तर प्रदेश में पार्टी कार्यकर्त्ताओं से रूबरू होते समय उक्त संकेत दिए हैं। बसपा तथा समाजवादी पार्टी ने हाल ही में गोरखपुर तथा फूलपुर लोकसभा सीटों के उप चुनाव मिलकर लड़े थे, जिसमें दोनों पार्टियों ने BJP को बुरी तरह से धराशायी कर दिया था।

पढ़िए- कैराना लोकसभा सीट पर सपा-बसपा गठबंधन से इस उम्मीदवार का नाम आने से मचा हड़कंप, सोशल-मीडिया पर…

पढ़िए- एमएलसी चुनाव को लेकर मायावती ने लिया ये फैसला, कहा सपा को…

मायावती ने बातों ही बातों में कार्यकर्ताओं से कहा कि अगर सपा व बसपा गठबंधन के साथ कांग्रेस में शामिल होती है तो इस पर बसपा को कोई ऐतराज नहीं होगा, क्योंकि उनकी पार्टी 2019 के लिए BJP के विरुद्ध एक बड़ा गठजोड़ बनाने के पक्ष में है।

पढ़िए- सपा और बसपा के गठबंधन को लेकर आज़म खान ने किया बड़ा खुलासा, कहा…

मायावती ने बातों ही बातों में यह भी संकेत दे दिए कि उनके उम्मीदवार राज्यसभा चुनाव इसलिए हारे हैं, क्योंकि BJP सरकार ने राज्य में जमकर सरकारी मशीनरी व धन बल का प्रयोग किया। मायावती द्वारा दिए गए संकेतों से यह स्पष्ट हो गया है कि 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर
उन्होंने जमीन तैयार करनी शुरू कर दी है।

पढ़िए- खुल गया राजा भैया के वोट का राज, राज्यसभा चुनाव इस पार्टी को दिया वोट

तीनों (सपा, बसपा, कांग्रेस) पार्टियों के मध्य बड़ा गठजोड़ बनाने के मार्ग में सबसे बड़ी बाधा सीटों की Adjustment करना होगा। कहा जा रहा है कि अगर बड़ा गठजोड़ बनता है तो उस स्थिति में तीनों पार्टियां (सपा, बसपा, कांग्रेस) यह देखेंगी कि 2014 में लोकसभा हलकों में किस पार्टी को कितनी-कितनी वोटें मिली थी। सन् 1996 के बाद BSP पहली बार गठजोड़ की स्थिति में आएगी।

फोटोः फाइल 

इसे भी पढ़िए

ÓñòÓÑêÓñ░Óñ¥Óñ¿Óñ¥ ÓñÜÓÑüÓñ¿Óñ¥ÓñÁ Óñ«ÓÑçÓñé ÓñàÓñûÓñ┐Óñ▓ÓÑçÓñ Óñ»Óñ¥ÓñªÓñÁ Óñ¿ÓÑç ÓñûÓÑçÓñ▓Óñ¥ Óñ»ÓÑç ÓñªÓñ¥ÓñéÓñÁ, BJP ÓñòÓñ¥ ÓñÁÓÑïÓñƒ Óñ¼ÓÑêÓñéÓñò ÓñûÓññÓñ░ÓÑç Óñ«ÓÑçÓñé

--Advertisement--