img

www.upkiran.org

लखनऊ ।। एक बार फिर से आरक्षण के मुद्दे को और आगे ले जाते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती का कहना है कि Bahujan Samaj Party हमेशा से आदिवासियों और दलित वर्गों के लोगों को Private Sector में आरक्षण दिए जाने के लिए केंद्र सरकार से मांग करती रही है।

पढ़िए- नोटबंदी पर अखिलेश ने बीजेपी पर किया वार, कहा जश्न मनाना जनता का उपहास

लेकिन हम यह भी चाहते हैं कि केंद्र इनको आरक्षण देने के साथ मुस्लिम और अन्य धार्मिक
अल्पसंख्यक समाज के गरीबों की आर्थिक स्थिति पर अलग से आरक्षण देने की व्यवस्था सरकार को करनी चाहिए।

बीएसपी मुखिया मायावती का कहना है कि देश में जब से सरकारों के द्वारा बड़े-बड़े और जरूरी सरकारी कार्य ज्यादातर Private Sector को दिए जा रहे हैं। तब से ही Bahujan Samaj Party समाज के दलितों और अन्य पिछड़े वर्गों के लिए Private Sector में आरक्षण दिए जाने की निरंतर मांग कर रही है।

पढ़िए- VIDEO: नोटबंदी पर सफाई देने के चक्कर में BJP बन गयी दलित विरोधी

साथ ही गरीब लोगों चाहे वो किसी भी जाति के हो सभी को आर्थिक स्थिति पर आरक्षण मिलना चाहिए। क्योंकि इन सब के जीवन में बुनियादी सुधार लाने के लिए कोई भी सरकार तैयार नहीं है। इसलिए Bahujan Samajwadi Party Private Sector में आरक्षण की मांग कर रही है।

पढ़िए- राज बब्बर की करीबी कुसुम शर्मा का टिकट कटा, कांग्रेस ने इन्हें बनाया प्रत्याशी

आपको बता दें कि बसपा सुप्रीमो ने आरक्षण के मुद्दे पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि बिहार में भाजपा के साथ सत्ता में बैठे लोगों को केंद्र सरकार में अपनी गठबंधन की सरकार से इन वर्गों को Private Sector में भी आरक्षण देने की केवल मांग करने की बजाय इन्हें इसमें सीधा आरक्षण ही दिलाना चाहिए।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

Óñ¿Óñ┐ÓñòÓñ¥Óñ» ÓñÜÓÑüÓñ¿Óñ¥ÓñÁ ÓñòÓÑï Óñ▓ÓÑçÓñòÓñ░ Óñ«Óñ¥Óñ»Óñ¥ÓñÁÓññÓÑÇ ÓñòÓÑÇ ÓñòÓñ¥Óñ░ÓÑìÓñ»ÓñòÓñ░ÓÑìÓññÓñ¥ÓñôÓñé ÓñòÓÑç Óñ©Óñ¥ÓñÑ Óñ¼ÓÑêÓñáÓñòÓÑïÓñé ÓñòÓñ¥ ÓñªÓÑîÓñ░ Óñ£Óñ¥Óñ░ÓÑÇ, Óñ»Óñ╣Óñ¥Óñé Óñ©ÓÑç Óñ░ÓñûÓÑçÓñéÓñùÓÑÇ Óñ¬ÓÑêÓñ¿ÓÑÇ Óñ¿Óñ£Óñ░

 

--Advertisement--