दलितों और पिछड़ों को मिलने वाले आरक्षण को लेकर मायावती ने पीएम मोदी पर बोला हमला, कहा…

img

लखनऊ।। बसपा अध्यक्ष मायावती ने पीएम मोदी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा है कि भाजपा किस तरह दलितों-पिछड़ों के आरक्षण को समाप्त कर रही है। उन्होने मोदी सरकार पर देश की सम्पत्तियों के निजीकरण का आरोप लगाते हुये कहा है कि यह सब धन्नासेठों को फायदा पहुंचाने के लिये किया जा रहा है।

www.upkiran.org

मायावती द्वारा जारी बयान में भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने खुलासा करते हुये कहा है कि निजीकरण के जरिये भाजपा सरकार एक एजेंडे के तहत दलितों और पिछड़े वर्गों को रोजगार में मिली आरक्षण की संवैधानिक व्यवस्था को प्रभावित कर रही है।

EXCLUSIVE: अखिलेश यादव के करीबी इस IAS की जन्मतिथि में हेरा-फेरी से बढ़ गयी 10 महीने की नौकरी

बसपा अध्यक्ष ने आज कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा राष्ट्रीय सम्पत्ति कोयला का निजीकरण कुछ धन्ना सेठों को फायदा पहुँचाने के लिये किया जा रहा है। उन्होने कहा कि वर्तमान केन्द्र सरकार बड़े-बड़े पूँजीपतियों तथा धन्नासेठों के हित में काम कर रही है। 4 साल बीत जाने के बाद भी देश के सवा सौ करोड़ ग़रीबों, मज़दूरों, किसानों, युवाओं, बेरोज़गारों तथा अन्य मेहनतकश लोगाें से किये गये ‘अच्छे दिन’ के वायदे अभी तक पूरे नही किये गये।

पीएम मोदी को लेकर वायरल हो रहे वीडियो पर महानायक अमिताभ बच्चन ने लगाए इस तरह ठहाके

पीएनबी घोटाले की ओर इशारा करते हुये मायावती ने कहा कि जहाँ एक ओर प्राइवेट कंपनियां देश को लूटने में लगी हुई हैं, वहीँ केंद्र की भाजपा सरकार अपने आंख-कान बंद किए हुए है। बसपा अध्यक्ष ने कांग्रेस और भाजपा को एक जैसा बताते हुये कहा कि अब देश की जनता यह समझ चुकी है कि दोनों ही पार्टियां देश की सम्पत्ति को लूटने और लुटाने के मामले में एक जैसी हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि देश लुट रहा है और ‘सेवादार’ और ‘चौकादार’ सब सत्ता के नशे में धुत नजर आ रहे हैं।

Óñ»ÓÑéÓñ¬ÓÑÇ ÓñòÓÑç ÓñçÓñ© Óñ£Óñ┐Óñ▓ÓÑç Óñ«ÓÑçÓñé ÓñÜÓñ▓ Óñ░Óñ╣Óñ¥ ÓñÑÓñ¥ Sex racket, 500 Óñ░ÓÑéÓñ¬ÓñÅ Óñ©ÓÑç Óñ▓ÓñùÓñ¥Óñê Óñ£Óñ¥ÓññÓÑÇ ÓñÑÓÑÇ Óñ¼ÓÑïÓñ▓ÓÑÇ

Related News