डेस्क ।। हमारे जीवन में सुख-दुख आया ही करते है ठीक वैसे जैसे दिन के बाद रात आती है और रात के बाद दिन ये घटनाएं ग्रहों की चाल के कारण घटित होती है ज्योतिष के शास्त्र की माने तो ग्रहों की चाल के कारण ऐसे संयोग बन रहे है की 4 राशियों पर माँ काली की कृपा होने वाली है जिससे इनके सभी कष्टों का निवारण हो जायेगा।

माँ काली की कृपा से अपने जीवन में आपको अपार सफलता मिलने के योग बन रहे हैं।अपने जीवन-साथी के साथ बेहतर सम्बन्ध स्थापित होगा जिससे ज़िन्दगी में ख़ुशी, सुकून और समृद्धि आएगी, खास तौर पर आपको प्यार के मामले में अपार सफलता हासिल होगी आप अपना खोया प्यार पा सकते हैं ,नौकरी पेशा व्यक्तियों की आय में वृद्धि और पदोन्नति के योग बन रहे हैं, आपका मन प्रसन्न रहेगा।
पढ़िए- अंक ज्योतिष : 07 फरवरी 2019 दिन-गुरुवार, आपका दिन शुभ हो !
नौकरी में तरक्की के योग बन रहे हैं। कार्यक्षेत्र में स्थान परिवर्तन भी हो सकता है,लगातार बार-बार प्रयास करना आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगा, किसी खास मित्र के जीवन में आ जाने से आपके जीवन में नई खुशियां दस्तक देंगी।इन राशि के लोगों को बहुत ज्यादा धन प्राप्त होने वाला है।
और समाज में इनका मान सम्मान भी बढ़ेगा इनका बहुत समय से बटा हुआ पैसा इन्हें वापस मिल सकता हैं, आप लगातार तेजी से प्रगति करते हुए समाज में अपनी अलग पहचान बनायेंगे,किस्मत बहुत ही तेजी के साथ बदलेगी, व्यापर में धनलाभ होगा, शेयर बाजार में निवेश शुभ रहेगा। आपके जीवन में सभी सुख-सुविधाएं आएगी और आपको किसी भी चीज की कमी नहीं होगी!
सादा जीवन उच्च विचार का ढंग अपनाने पर जोर देने वाला है माँ काली की कृपा से आपके सभी दुखो का अन्त हो जायेगा जिन राशियों पर माँ काली की कृपा हो रही है वो राशियाँ वृषभ ,वृश्चिक ,मेष और मीन राशि है।
_1788485417_100x75.jpg)
_1886334847_100x75.png)
_453988254_100x75.png)
_1840586315_100x75.png)
_486804562_100x75.png)