कहीं खो गया है आपका Aadhaar, तो ऐसे Online पाएं नया कार्ड

img

नई दिल्ली ।। Aadhar Card के बिना कोई सरकारी काम मुमकिन नहीं है। टैक्स भरना हो या फिर Pan Card के लिए अप्लाई करना हो। हर एक चीज़ के लिए Aadhar नंबर की आवश्यकता होती है। ऐसे में आपका Aadhar Card खो जाए और उसमें रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भी ना हो, तो परेशानी और भी बढ़ जाती है।

लेकिन आप अपने Aadhar Card को एक बार फिर से पा सकते हैं। इसके लिए आपको घंटों लाइनों में खड़े होने की ज़रुरत नहीं बल्कि Online आप इसे आसानी से हासिल कर सकते हैं।

पढ़िए- पीएम मोदी की हार का सबसे बड़ा कारण बन सकता है यह, जानकर आपके भी उड़ जाएंगे होश

UIDAI के नियम के मुताबिक, आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर/ईमेल जो आपने नामांकन के समय प्रदान किया था। Aadhar Card को फिर से पाने के लिए इसकी आवश्यकता पड़ती है। यदि आपके पास रजिस्टर मोबाइल नंबर नहीं है तो चिंता मत करिए UIDAI पंजीकृत मोबाइल नंबर न होने पर भी ग्राहक Online सेवा के तहत Aadhar Card को रि-प्रिंट करा सकते हैं। इन स्टेप्स से पा सकते हैं नया Aadhar Card-

  • uidai.gov.in पर जाएं।
  • Order Aadhaar Reprint पर क्लिक करें।
  • आधार नंबर डालें और बाकी डीटेल्स फिल करें।
  • वेरिफिकेशन के लिए नया मोबाइल नंबर एंटर करें।
  • रि-प्रिंट के लिए 50 रुपये देनें होंगे। Online पेमेंट करने के बाद आपको सर्विस रिक्वेस्ट नंबर (SRN) मिल जाएगा।
  • आधार लेटर आपके दिए गए पते पर पहुंच जाएगा।

फोटो- रचनात्मक

Related News