अभी- अभी- मोदी सरकार हर महीने किसानों को देगी 3 हजार, ये होगी पत्रता

img

नेशनल डेस्क ।। पेंशन स्कीम में शामिल होने के लिए पूरे देश के किसानों को हर महीने 100 रुपए का योगदान करना होगा। इसके बाद उन्हें 60 साल की उम्र से हर महीने 3,000 रुपए पेंशन के तौर पर मिलेंगे। केंद्र सरकार ने इस स्कीम का पूरा खाका तैयार कर लिया है। इसकी घोषणा खुद केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सभी राज्यों के कृषि मंत्रालयों से बातचीत के दौरान की थी।

इस पेंशन फंड को मैनेज भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) करेगा। पेंशन के लिए प्रीमियम की राशि को जमा करना और बाद में पेंशन देने की पूरी जिम्मेदारी इसके पास रहेगी। इसके लिए एलआईसी एक अलग से सिस्टम को भी शुरू करेगा।

पढ़िए-इस राज्य में होने वाली है तेज बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

जो भी किसान 29 साल का हो चुका है, वो इस स्कीम के तहत हर माह 100 रुपए प्रीमियम जमा करेगा। इसके अलावा केंद्र सरकार भी इतनी ही राशि उसके पेंशन खाते में जमा करेगी। इस तरह एक साल में किसानों को 1200 रुपए जमा करने होंगे। किसान की उम्र से ही पेंशन राशि भी तय होगी।

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बृहस्पतिवार को इस संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी राज्यों के कृषि मंत्रियों से बातचीत की। इस दौरान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम और कुछ अन्य स्कीमओं पर चर्चा हुई। हालांकि, सबसे अधिक जोर किसान क्रेडिट कार्ड पर रहा। उन्होंने 100 दिनों के भीतर मोदी सरकार के इस टारगेट को पूरा करने के लिए राज्यों से सहयोग मांगा। वर्तमान में देश में करीब 6.95 करोड़ किसान क्रेडिट कार्ड ही सक्रिय हैं।

फोटो- फाइल

Related News