img

नई दिल्ली ।। अमेरिका के पीएम डोनाल्ड ट्रंप की सलाहकार एंव बेटी इवांका इस समय हिन्दुस्तान में है और हैदराबाद शहर में ठहरी हुई है।

www.upkiran.org

यहां आयोजित हो रहे Global Entrepreneurship Summit यानी वैश्विक उद्यमिता शिखर सम्मेलन में इवांका ट्रंप अमेरिका के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रही हैं।

पढ़िए- मुलायम सिंह यादव के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा, लगे ये गंभीर आरोप

वह भारत के लिए बहुत ही खास मेहमान के रूप में है, इसलिए उनकी खातिरदारी में कोई कमी नहीं बर्ती जा रही है। मंगलवार कल की शाम उनके लिए बहुत अनोखे डिनर का आयोजन किया गया।

Summit के उद्घाघाटन के पश्चात इवांका पीएम मोदी के साथ 120 वर्ष पुराने फलकनुमा पैलेस में डिनर करने पहुंचीं थी। रात के लगभग 9.00 बजे डिनर का आयोजन किया गया। यहां इवांका के लिए लजीज पकवान बनावाए गए थे, ऐसे व्यंजन उनके स्वागत में परोसे गए, जिनका नाम सुनने के साथ ही आपके मुंह में पानी आ जाएगा।

पढ़िए- योगी के मंत्री ने गुजरात के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ मैदान में उतरने का किया ऐलान

इस पैलेस में उन्होंने ने 101 सीटों वाले डायनिंग टेबल पर डिनर किया और हैदराबाद के जायके के साथ इवांका के लिए डिनर तैयार किया गया यहां उनके लिए हैदराबाद की मशहूर बिरयानी भी परोसी गई।

उनके डायनिंग टेबल में मटन बिरयानी, कबाब, बाकी सारे लजीज के साथ-साथ स्पाइसी चिकन करी भी मौजूद थी। डिनर की शुरुआत में इवांका को ‘मकई बादाम का शोरबा’ दिया गया, इसके बाद उनकी खिदमत में शिकामपुरी कबाब पेश किए गए। उनके खाने वेज ही नहीं बल्कि नॉनवेज भी परोसा गया था।

पढ़िए- पद्मावती से जुड़े इतिहास को छुपाना चाहती है कर्णी सेना, गाइड भी नहीं बतायेंगे ये सच

आपको याद दिला दें कि 3 दिवसीय वैश्विक उद्यमिता शिखर सम्मेलन का आयोजन 28 November से 30 November तक Hyderabad International Convention Center एंव Hyderabad International Trade Fair भी किया जा रहा है। 3 दिन के इस कार्यक्रम अमेरिका और भारत की भागीदारी में हो रहा है, जिसमें 159 देशों के 1,500 निवेशक एंव इकोसिस्टम के समर्थक हिस्सा ले रहे।

फोटोः फाइल 

इसे भी पढ़िए

Óñ»ÓÑç Óñ╣ÓÑêÓñé ÓñòÓñ¥ÓñéÓñùÓÑìÓñ░ÓÑçÓñ© ÓñòÓÑÇ Óñ»ÓñéÓñù Óñ«Óñ╣Óñ┐Óñ▓Óñ¥ Óñ¿ÓÑçÓññÓÑìÓñ░ÓÑÇ, Óñ▓ÓÑïÓñù ÓñòÓñ╣ÓññÓÑç Óñ╣ÓÑê ÓñçÓñ¿ÓÑìÓñ╣ÓÑçÓñé Óñ«ÓÑëÓñíÓñ▓, ÓññÓñ©ÓÑìÓñÁÓÑÇÓñ░ÓÑçÓñé ÓñªÓÑçÓñû ÓñåÓñ¬ Óñ¡ÓÑÇ Óñ░Óñ╣ Óñ£Óñ¥ÓñÉÓñéÓñùÓÑç Óñ╣ÓÑêÓñ░Óñ¥Óñ¿

--Advertisement--