एमएस धोनी ने पहली बार खोला राज, कहा- गुस्सा आने पर मैं ये करता हूं !

img

नई दिल्ली ।। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को कैप्टन कूल भी माना जाता है। वो कैसे भी हालात में मैदान पर हमेशा कुल दिखते हैं और काफी कम ऐसे मौके होंगे। जब उन्हें क्रोधित अंदाज में शायद ही देखा हो। वैसे वो खुद को इतना शांत कैसे रख पाते हैं इसका खुलासा पहली बार हुआ है। महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि वो भी आम इंसान की तरह ही सोचते हैं बस वो अपने नकारात्मक विचारों पर काबू पाने के मामले में अन्य की तुलना में ज्यादा बेहतर हैं।

धोनी को कैप्टन कूल कहा जाता है, परन्तु उनका कहना है कि मैच जीते या हारे दोनों ही परिस्थितियों में भावनाएं उनके मन पर हावी होती रही है। उन्होंने कहा कि मैं भी आम इंसान हूं। बस फर्क इतना सा है कि मैं किसी दूसरे व्यक्ति की तुलना में अपनी भावनाओं पर बेहतर तरह से काबू में करता हूं। कहा रहा था कि धोनी वर्ल्ड कप 2019 के बाद क्रिकेट से संन्यास लेंगे। लेकिन उन्होंने इस टूर्नामेंट के बाद से क्रिकेट से दर है।

पढि़ए-जिन क्रिकेटरों का करियर हम खत्म मानने लगे थे, उन्होंने फॉर्म में वापसी कर मचा दिया है धमाल

पूर्व कप्तान धोनी ने कहा कि मुझे भी हर किसी की तरह निराशा होती है। कई बार मुझे भी काफी क्रोध आता है, परन्तु सबसे महत्वपूर्ण ये है कि इनमें से कोई भी बात रचनात्मक नहीं होती है। उन्होंने कहा कि मैं परेशानियों को दूर करने का प्रयास करता हूं जो काफी लाभदायक होता है।

किसी बात पर भावनात्मक होने की जगह पर उसके निस्तारण के लिए अभी क्या करना चाहिए ये ज्यादा जरूरी है। मैं परिस्थितियों के अनुसार आगे और क्या हो सकता है इसकी योजना बनाता हूं। वो अगला शख्स कौन है जिसका मैं इस्तेमाल कर सकता हूं। मैं जब समस्या से निपटने के बारे में सोचता हूं। तब अपनी भावनाओं पर बेहतर तरह काबू कर पाता हूं।

Related News