जिन क्रिकेटरों का करियर हम खत्म मानने लगे थे, उन्होंने फॉर्म में वापसी कर मचा दिया है धमाल

img

रिद्धिमान साहा: विकेटकीपर रिद्धिमान साहा का करियर चोट और बढ़ती उम्र के चलते खत्म माना जाने लगा था। लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिले अवसर को उन्होंने बेहतरीन तरीके से भुनाया है, जिसके बाद अब उनका दौर फिर से आ गया है।

आर अश्विन: भारत के दूसरे सबसे सफल ऑफ स्पिनर बन चुके आर अश्विन का करियर युवा स्पिनरों के आने के बाद से खतरे में आ गया था। कप्तान कोहली ने भी कुछ समय के लिए उन्हें टीम से नजरअंदाज कर दिया था, लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिले मौके को उन्होंने भुनाया हैं।

पढि़ए-कभी छोटे कद की वजह से हुआ था टीम से बाहर, फिर बना महान ऑलराउंडर, नाम जानकर होगी हैरानी

रविंद्र जडेजा: लेफ्ट आर्म स्पिनर और बाएं हाथ के बल्लेबाज रविंद्र जडेजा का अंतरराष्ट्रीय करियर साल भर पहले ही खत्म माना जाने लगा था। लेकिन विश्व कप में उनकी सेमीफाइनल की जुझारू पारी और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में दमदार प्रदर्शन ने उनके करियर को आगे बढ़ा दिया है।

उमेश यादव: तेज गेंदबाज उमेश यादव नियमित ओवर की टीम से तो पहले ही बाहर किये जा चुके थे, उसके बाद टेस्ट टीम में भी वह काफी महंगे साबित हो रहे थे, लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में अपनी धारदार गेंदबाजी से उन्होंने सभी को प्रभावित किया और करियर को डूबने से बचाया है।

Related News