नई दिल्ली ।। रिलायंस जियो ने अपनी शुरुआत वर्ष 2016 में टेलीकॉम सेक्टर से की थी। इस सेक्टर से मिली बड़ी कामयाबी के बाद कंपनी ने फीचर फोन और ब्रॉडबैंड सेवा में भी कदम रखा रहा है। कंपनी अपना दायरा बढ़ाते ही जा रही है। अब कंपनी ने मोबाइल यूजर्स के लिए अपना नया प्लेटफॉर्म jio news App लांच किया है। ये App एंड्रॉयड और IOS दोनों ही यूजर के लिए होगा।
कंपनी की माने तो jio news App 12 भारतीय भाषाओं का समर्थन करेगा। इनमें बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिन्दी, मराठी, पंजाबी, तमिल और उर्दू भाषाएं शामिल हैं। इसके अलावा App पर 150 से ज्यादा लाइव चैनल्स दिखाए जाएंगे।
पढ़िए- अगर SBI में है आपका A/C तो 1 मई से लगने जा रहा बड़ा झटका, 30 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों पर पड़ेगा सीधा असर
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव से अंबानी ने ये फैसला लिया है और इस App का इस्तेमाल सभी जियो यूजर कर सकेंगे। इतना ही नहीं, जो जियो के यूजर्स नहीं वे भी लाग इन करके इसकी सेवा ले सकते हैं। इस App को गूगल प्ले स्टोर और एप्पल App स्टोर से मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है।
फोटो- फाइल
--Advertisement--