img

यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज LIKE करें.

नई दिल्ली ।। जिस तरह से कर्नाटक चुनाव की तारीख करीब आ रही है, वैसे-वैसे सभी पार्टियां अपने वोट बैंक को साधने में तेजी दिखा रही हैं। लेकिन इस जल्दबाजी में कई खामियों की वजह बन रहा है।

आपको बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने अपने भाषण में एक गलती की तो अब एक BJP सांसद ने दूसरी बड़ी गलती कर दी है।

पढ़िए- कैराना चुनाव में अखिलेश यादव ने खेला ये दांव, BJP का वोट बैंक खतरे में

पढ़िए- खुल गया राजा भैया के वोट का राज, राज्यसभा चुनाव इस पार्टी को दिया वोट

भाजपा की दूसरी बड़ी गलती ये सामने आई है कि अमित शाह के एक बयान को धारवाड़ से BJP सांसद प्रह्लाद जोशी ने कन्नड़ में गलत ट्रांसलेट कर दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीब, दलित और पिछड़ों के लिए कुछ भी नहीं करेंगे। वो देश को बर्बाद कर देंगे, आप उन्हें वोट
दीजिये।

पढ़िए- Video- महिलाएं इसलिए नहीं बंद करती हैं शर्ट का बटन, कारण जानकर दंग रह जाऐंगे आप

आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब उत्तर भारतीय BJP नेताओं को दक्षिण भारत में प्रचार करने में दिक्कत हुई हो। इसके पहले फरवरी में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेंगलूरू में सभा करने आए थे तब रैली में आए अधिकतर लोगों को हिंदी में दिया हुआ भाषण समझ ही नहीं आया
था।

फोटोः फाइल 

इसे भी पढ़िए

ÓñÂÓññÓÑìÓñ░ÓÑüÓñÿÓÑìÓñ¿ Óñ©Óñ┐Óñ¿ÓÑìÓñ╣Óñ¥ ÓñªÓÑçÓñéÓñùÓÑç BJP Óñ©ÓÑç ÓñçÓñ©ÓÑìÓññÓÑÇÓñ½Óñ¥, ÓñçÓñ© Óñ¬Óñ¥Óñ░ÓÑìÓñƒÓÑÇ Óñ©ÓÑç Óñ▓ÓñíÓñ╝ÓÑçÓñéÓñùÓÑç ÓñÜÓÑüÓñ¿Óñ¥ÓñÁ

--Advertisement--