img

नई दिल्ली ।। भाजपा को मात देने के लिए जहां एक ओर सभी विपक्षी पार्टियां गठबंधन कर रही हैं, तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने कर्नाटक चुनाव से पहले गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है। जिसके चलते भाजपा में खुशी की लहर दौड़ रही है।

आपको बता दें कि कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने आज यह साफ कर दिया कि कांग्रेस पार्टी राज्य विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करने जा रही है। तो वहीं उन्होंने कहा है कि हम एक सेक्युलर पार्टी हैं और आने वाले विधानसभा चुनाव में हम किसी अन्य पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करने जा रहे हैं।

पढ़िए- 2019 चुनाव को लेकर अखिलेश यादव ने खोला बड़ा राज, कहा यहां 2 सीएम…

उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि 2014 में किये गए वादों को पूरा करने में वे असफल रहे हैं। पीएम मोदी के द्वारा अपने पीएम चुनाव प्रचार के दौरान गौ-हत्या को मुददा बनाने पर सिद्धारमैया ने कहा कि, वे चाहते तो पहले ही गौ-हत्या पर प्रतिबंध लगा चुके होते लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया क्योंकि इसे लेकर वे गंभीर ही नहीं हैं।

पढ़िए- राहुल गांधी बीजेपी के खिलाफ मोर्चा तैयार करने की रणनीति में जुटे, इस बड़े नेता से की मुलाकात

उन्होंने आगे कहा कि अमित शाह ने कहा है कि मैं (सिद्धारमैया) हिंदू नहीं हूं, लेकिन वास्तव में तो अमित शाह खुद ही हिंदू नहीं हैं वे एक जैन हैं। वे हिंदुत्व में विश्वास कर सकते हैं लेकिन सबके सामने आकर वे कहें कि वे एक हिंदू हैं जैन नहीं हैं।

फोटोः फाइल

--Advertisement--