img

नई दिल्ली।। भारतीय रेलवे के 13000 कर्मियों को सेवा से बर्खास्त करने कार्यवाई शुरू

कर दी गयी है। रेलवे में ऐसे 13,000 रेल कर्मचारियों की पहचान हुई है जो कि लंबे अर्से

से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित चल रहे हैं। इन कर्मचारियों की सेवाओं को समाप्त करने

की अनुशासनात्मक कार्रवाई विभाग में शुरू की गई है।

www.upkiran.org

रेलवे द्वारा दिये गये बयान में कहा गया है कि “मंत्रालय ने संगठन का प्रदर्शन बेहतर करने, निष्ठावान और मेहनती कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने के लिये एक अभियान शुरू किया था। यह कार्रवाई इसी अभियान का हिस्सा है। इसके अनुसार, रेलवे के विभिन्न प्रतिष्ठानों में लंबे समय से अनुपस्थित कर्मचारियों की पहचान करने के लिये एक व्यापक अभियान शुरू किया गया।”

भारत की इस ट्रेन को कहीं भी और कभी भी हाथ दिखा कर रोक सकते हैं आप

इस अभियान के परिणाम में रेलवे ने रेल के लगभग 13 लाख रेलकर्मियों में से 13 हजार से भी अधिक ऐसे कर्मियों की पहचान की है जो लंबे एक समय से अनाधिकृत तौर पर अनुपस्थित हैं। रेलवे ने इन अनुपस्थित कर्मचारियों की सेवायें समाप्त करने के लिये नियमों के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू कर दी है। रेलवे प्रशासन ने सभी अधिकारियों और पर्यवेक्षकों को नियमानुसार उचित प्रक्रिया पर अमल के बाद ऐसे कर्मचारियों की सूची से इनका नाम हटाने का निर्देश जारी किया है।

UPSIDC ÓñòÓÑç ÓñçÓñ© IAS ÓñòÓÑï Óñ╣ÓÑê ÓñàÓñ¬Óñ¿ÓÑç Óñ╣ÓÑÇ ÓñòÓñ░ÓÑìÓñ«ÓñÜÓñ¥Óñ░ÓÑÇ ÓñòÓÑÇ Óñ¬ÓññÓÑìÓñ¿ÓÑÇ ÓñòÓÑç Óñ«ÓÑîÓññ ÓñòÓñ¥ ÓñçÓñéÓññÓñ£Óñ¥Óñ░ !

--Advertisement--