नई दिल्ली।। राजद अध्यक्ष लालू यादव इस समय AIIMS में भर्ती हैं जहाँ उनका ईलाज चल रहा है। इस दौरान उन्होंने राजद विधायकों को चिट्ठी के माध्यम से अपना संदेश भेजा है। संदेश में अपील की गयी है कि समाज का कमजोर वर्ग राजद से आस लगाये बैठा है। समाज के दबे-कुचले लोगों की आवाज को हर मंच पर उठाकर उसे बुलंद करना है। लालू ने लिखा है कि कमजोर व मजलूमों की रक्षा करने वाले कानूनों को हटाया या बदला जा रहा है। सरकार की ओर से दलित-पिछड़ा-आदिवासी और अकलियत विरोधी प्रोपगंडा का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। अल्पसंख्यकों को हर तरह की प्रताड़ना से दबाया जा रहा है।
www.upkiran.org
लालू प्रसाद के संदेश को राजद विधायकों की बैठक में पढ़ा गया। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी उपस्थित थी। विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव ने बैठक की। संदेश में लालू प्रसाद ने लिखा है कि केंद्र सरकार समाज को बांटने, समाज का ध्रुवीकरण करने व ध्रुवीकरण के आधार पर चुनाव जीतने का को अपना लक्ष्य मानकर आगे बढ़ रही है। यह लोग मनुवादी व सांप्रदायिक सोच के साथ कानू बनाने व कानून बदलने की स्थिति में है। देश खतरनाक दौर से गुजर रहा है। आपातकाल से भी अधिक खतरनाक अघोषित आपातकाल है। 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती है। इस दिन हमें अपने संघर्ष का स्मृति चिंह बनाकर आगे बढ़ना है। पूरे देश को एक सूत्र में बांधना है।
खुशखबरी: राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को मिलेगी…
लालू यादव ने अपने सन्देश में अंबेडकर जयंती के दिन विधायकों को अपने-अपने क्षेत्र में दलित बस्तियों व कमजोर लोगों के बीच जाकर मनाने के लिये कहा गया है। लालू ने संदेश में यह भी कहा है कि कुछ लोग अपने निजी हित के लिए देश को बांटते रहे तो आगे आनेवाली पीढ़ियां ना सिर्फ उन्हें बल्कि हमें भी माफ नहीं करेगी।
--Advertisement--