img

नई दिल्ली ।। IPL दुनिया की सभी लोकप्रिय t-20 लीग में से एक है जिसका 12 वां सीजन खेला जा रहा है।इस टी20 लीग में हर साल कई विदेशी खिलाड़ी तक भाग लेते हैं। IPL के हर सीजन में आठ टीमें हिस्सा लेती हैं और जिनकी अलग -अलग फ्रेंचाइजी हैं और उनके मालिक हैं।

IPL में मुंबई इंडियंस टीम की मालकिन बिज़नेसनमैन मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी हैं। मुंबई इंडियंस IPL के हर सीजन में शानदार प्रदर्शन करती है उसने रोहित शर्मा की अगुवाई में तीन बार खिताब अपने नाम किया है। बताया जाता है कि नीता अंबानी अपनी टीम मुंबई इंडियंस के जरिए हर सीजन में बहुत ही कमाई करती हैं।

पढ़िए-शर्मनाक हार के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने इन्हें ठहराया हार का जिम्मेदार, आप भी यही कहेंगे

रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI IPL से होने वाली अपनी कमाई का 40 प्रतिशत हिस्सा सभी IPL टीमों को बराबरी से वितरित करती है। जिससे हर टीम को 230 से 250 करोड़ रुपए की कमाई होती है साथ ही IPL के मैच टिकट और टीम स्पॉन्सरशिप से भी हर टीम को भी करीब 50 से 70 करोड़ रुपए की कमाई होती है।

यही नहीं यह भी बताया जाता है कि करीब IPL की हर टीम 280 से 300 करोड़ रुपए कमाती है। वैसे मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी की इंडियन प्रीमियर से हर साल होने वाली की कमाई की बात करें तो वह IPL से हर साल 280 से 300 करोड़ रुपए की कमाई करती हैं।

फोटो- फाइल

--Advertisement--