लखनऊ ।। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सियासी गलियारों में नोएडा यात्रा से जुड़ा 1 अंधविश्वास तोड़ने जा रहे हैं। वह 25 December को राजनीतिक रूप से ‘अपशकुन’ समझे जाने वाले नोएडा जाएंगे। बताया जाता है कि जो भी सीएम यहां जाता है उसे अपनी कुर्सी गवानी पड़ती है।
वहां पीएम नरेंद्र मोदी नोएडा के बॉटनिकल गार्डन से दक्षिणी दिल्ली के कालकाजी तक जाने वाली मेट्रो रेल सेवा का उद्घाटन करेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ भी इस समारोह में शामिल होंगे।
सीएम योगी का कहना है कि वह ‘अशुभ’ को ‘शुभ’ करने जाएंगे। यही नहीं सीएम 23 को नोएडा जाकर वहां 25 December के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा भी करेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ ऐसे दूसरे सीएम हैं, जो जानबूझ कर राजनीतिक रूप से ‘मनहूस’ माने जाने वाले नोएडा जाने की हिम्मत कर रहे हैं। इससे पहले पूर्व सीएम मायावती जानते-बूझते 2011 में नोएडा गई थीं एवं 2012 के चुनावों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
पढ़िए- इस नेता ने 15 साल पहले पीएम मोदी के लिए छोड़ी थी कुर्सी, अब बनेंगे गुजरात के सीएम
आपको बता दें कि नोएडा को लेकर यह अंधविश्वास है कि अगर प्रदेश का कोई सीएम अपने कार्यकाल के दौरान नोएडा का दौरा करता है, तो उसको कुर्सी गंवानी पड़ती है।
आपको याद दिला दें कि उप्र का सीएम रहते हुए वीर बहादुर सिंह ने नोएडा का दौरा किया था जिसके कुछ दिनों बाद उन्हें अपनी कुर्सी गवानी पड़ी थी।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--