Board Exam में नकल करने वाले छात्रों की संख्या बढ़ी, 2 लाख ज्यादा लोगों ने छोड़ी परीक्षा

img

लखनऊ ।। यूपी में Board Exams की शुरूआत हो चुकी है। मंगलवार को हाईस्कूल और 12वीं क्लास की हिंदी की कम्पलसरी परीक्षाएं हुईं। अब तक हाईस्कूल और 12वीं के 3,12,844 छात्रों ने परीक्षा दे दी है। इन छात्रों में 2.63 लाख छात्रों ने हिंदी की परीक्षा छोड़ दी। इतना ही नहीं हिंदी विषय की परीक्षा में छात्रों ने नकल करने में भी सेंचुरी मार दी है। वहीं, आधा दर्जन से ज्यादा छात्र दूसरे की सीट पर एग्जाम देते हुए पकड़े गए।

हाईस्कूल में 30 छात्र व 11 छात्राएं जबकि 12वीं के 10 छात्र नकल करते पकड़े गए हैं। ये बहुत ही गंभीर विषय है, यूपी बोर्ड में एग्जाम के दौरान नकल और दूसरे की सीट पर परीक्षा देने के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं।

पढ़िए-कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की 16 घंटे चली बैठक हुई समाप्त, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

सुबह हुई पहली परीक्षा में हिंदी और 12वीं की कॉमर्स और बिजनेस की परीक्षा हुई, इसके लिए 8354 एग्जाम सेंटर्स पर 32,80,415 छात्र एग्जाम देने वाले थे। वहीं, दूसरे बैच में 12वीं क्लास की हिंदी और सामान्य हिंदी में 8291 सेंटर्स पर 25,27,664 छात्र एग्जाम देने वाले थे। यूपी बोर्ड हेड ऑफिस के अनुसार हाईस्कूल में 2,9,383 और 12वीं की परीक्षा में 5,4,367 परीक्षार्थी नदारद थे।

आपको बता दें एग्जाम शुरू होने के बाद से ही विद्यार्थियों के एग्जाम छोड़ने का सिलसिला लगातार जारी है। तीन दिन में एग्जाम छोड़ने वाले छात्रों की संख्या बढ़कर 3,12,844 पहुंच चुकी है।

फोटो- फाइल

Related News