हिंदुस्तानी रुपए में सेंध लगाने की साजिश में पाकिस्तान, बड़े पैमाने पर भेज रहे नकली नोट

img

उत्तराखंड ।। पाकिस्तान से हिंदुस्तान में झोंके जा रहे दो हजार रुपये के नए नोट की ताजा खेप की जब्ती ने हिंदुस्तानी सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ा दी है। इस खेप में सप्लाई किए जा रहे 2 हजार रूपए के नोट में पाकिस्तानी तंत्र ने उन सभी सुरक्षा इंतजामों की हू-ब-हू नकल कर ली, जो बिना सरकार सहायता के मुमकिन नहीं है।

सच तो ये है कि पाकिस्तानी सिक्योरिटी प्रेस में छपकर हिंदुस्तानी बाजार में लाकर झोंके जा चुके 2000 के इन नकली और हिंदुस्तान के असली नोट में फर्क करते वक्त हिंदुस्तानीय एजेंसियां और दिल्ली पुलिस भी चकराने लगी है।

पढ़िए-पाकिस्तान में इस खतरनाक वायरस का कहर, बिना परमाणु हमले के कुछ ही दिन में खुद हो जाएगा बर्बाद

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा हाल ही में जब्त नकली नोटों की खेप की जांच के बाद ये साबित हो रहा है कि एक बड़ी साजिश के अंतर्गत पाकिस्तान का सरकारी तंत्र हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था को ध्वस्त करने के लिए हाई-क्वालिटी के जाली हिंदुस्तानी नोट थोक के हिसाब से छाप रहा है।

जांच में पता चला है कि कराची के ‘मलीर-हाल्ट’ इलाके में स्थित ‘पाकिस्तानी सिक्योरिटी प्रेस’ में छापे जा रहे इस जाली नोट में भी पहली बार ‘ऑप्टिकल वेरियबल इंक’ का इस्तेमाल किया गया है।

ये विशेष किस्म की स्याही 2000 के नोट के धागे पर इस्तेमाल होती है। इस इंक की खासियत है कि ये नोट पर हरे रंग की दिखाई देती है। नोट की दिशा ऊपर-नीचे करने पर इस स्याही का रंग बदलकर खुद-ब-खुद नीला हो जाता है।

सूत्रों के अनुसार, 6 महीने पहले तक पकड़े जा चुके जाली नोटों की खेप में इस इंक का प्रयोग नहीं हो रहा था। सूत्रों के अनुसार, ये खास किस्म की स्याही एक विदेशी कंपनी बनाती है, जिसकी आपूर्ति सिर्फ चुनिंदा देशों की सरकार को ही की जाती है।

फोटो- फाइल

Related News